BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 02 मार्च, 2006 को 11:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पेड़ नहीं लगा पाएँगे अमरीकी राष्ट्रपति

राष्ट्रपति बुश
चुस्त-दुरुस्त हैं स्वागत करने वाले जवान
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की भारत यात्रा पर दुनिया की नज़र है मीडिया उनके कार्यक्रम पर पैनी नज़र रख रही है और पल पल की खबर इंटरनेट के ज़रिए आप तक पहुँच रही है. आइए नज़र डालते हैं कि बुश की इस यात्रा पर क्या हैं सुर्खियों के पीछे की खबरें -

हिंदुस्तान टाइम्स डॉट कॉम
देश में जब भी कोई बड़ा राजनेता आता है तो राजघाट पर पेड़ लगाना एक पुरानी प्रथा रही है, लेकिन बुश जूनियर अपने पिता के लगाए आम के पेड़ को पानी देकर ही काम चलाना होगा. कारण है महात्मा गाँधी की समाधि पर नए पेड़ के लिए जगह का अभाव. राजघाट की देखरेख करने वाले कर्मचारियों का कहना हैं कि 14 मई 1984 को बुश सीनियर ने अपनी धर्मपत्नी, बार्बरा बुश के साथ आधा घंटा बिताया था.

बुश को उपहार में अब इस पेड़ की तस्वीर और बुश सीनियर की लिखी टिप्पणियों की प्रति दी जाएगी. दिलचस्प बात ये हैं कि जहाँ बुश का ये पेड़ अच्छा खासा फल-फूल रहा है वहीं पूर्व राष्ट्रपतियों रिचर्ड निक्सन और आइज़नहॉवर के लगाए पौधे जल्द ही सूख गए थे.

आईएएनएस
प्रधानमंत्री सुरक्षा बल के 150 कर्मचारियों को उनके उच्च अधिकारियों से निर्देश मिले हैं कि बुश की यात्रा के लिए सतर्कता के साथ ही उन्हें चुस्त-दुरुस्त दिखना भी होगा. यानी सिर्फ सुरक्षा इंतज़ामों पर ही पैनी नज़र भर से काम नहीं चलेगा बल्कि अपने कपड़ों और तमीज़ पर भी पूरा ध्यान देना होगा.
जहाँ आदमियों को बाल-नाखून छाँटने और जूते चमकाने को कहा गया है वहीं महिला कर्मचारियों को सख्त हिदायत मिली हैं कि वो तड़क-भड़क वाली साड़ियाँ न पहन कर सलीकेदार कपड़े और चप्पलों की जगह सैंडल पहनें.

साथ ही उन्हें अंग्रेज़ी भी रटाई गई है और साफ हिदायत दी गई कि अगर किसी से सवाल पूछा जाए तो जवाब न जानने की हालत में या उन्हें अपने अफसर से बात करने को कहें या कहें सॉरी.
और ऐसा नहीं कि उनका ये प्रयास अनदेखा किया जाएगा. सबसे बढ़िया तैयार कर्मचारी को मिलेगा पंद्रह सौ रुपए का नकद पुरस्कार.

यूएनआई
अगर आप इस हफ्ते दिल्ली के चिड़ियाघर या फिर राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन घूमने का मन बना रहें हैं तो अपना कार्यक्रम अगले हफ्ते तक स्थगित कर दें. चिड़ियाघर गुरुवार और शुक्रवार को बंद रहेगा. 200 एकड़ में फैला 2000 जानवरों का घर दिल्ली का चिड़ियाघर पुराना क़िला का सबसे नज़दीकी पड़ोसी हैं तो सुरक्षा अधिकारी चाहते हैं कि बुश की स्पीच के दौरान सिर्फ चिड़ियाघर के जानवर ही उनका भाषण सुने न कि कोई ऐसा इंसान जो उनकी सुरक्षा को खतरा पहुँचाए.
पुराना किला पर कुछ खास मंत्रियों और विशिष्ट लोगों को ही न्योता है. 14 फरवरी को खुला मुगल गार्डन भी गुरुवार से लेकर शनिवार तक बंद रहेगा, उच्च अधिकारियों ने कारण बताया है, खास रखरखाव.

मनमोहन और बुशपरमाणु मसले की छाप
अमरीकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा से पहले सुर्खियों में है परमाणु समझौता.
भारत और अमरीका के झंडेसहयोग या दबाव
भारत की विदेश नीति पर अमरीका का दबाव है या संबंधों का स्वाभाविक असर.
भारत और पाकिस्तान के झंडेमध्यस्थता: बिल्कुल नहीं
अमरीका भी अब कश्मीर में मध्यस्थता की संभावना से इनकार करता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'बुश कश्मीर मसले का हल निकलवाएँ'
01 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुलझ सकती है कश्मीर समस्याः बुश
27 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
'परमाणु मसले पर अभी सहमति नहीं'
26 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
यात्रा पर परमाणु समझौते की छाया
27 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>