BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 19 फ़रवरी, 2006 को 02:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जीवन की संभावना वाले तारा मंडल
आकाश गंगा
अरबों की संख्या में मौजूद तारों में से सभी का अध्ययन भी संभव नहीं है
एक खगोलज्ञ ने तारों की एक सूची तैयार की है जहाँ बौद्धिक जीवन होने की संभावना है.

काफ़ी समय से वैज्ञानिक अन्य सौर मंडलों से रेडियो सिगनल के ज़रिए सम्पर्क बनाए हुए हैं इस आशा में कि किसी और ग्रह पर हमारी पृथ्वी जैसी सभ्यता के कोई संकेत मिल सकें.

वैज्ञानिकों ने हमारी आकाश गंगा में एक लाख बीस हज़ार तारा मंडलों में से सत्रह हज़ार तारों को चुना है जहां जीवन संभव है.

इनमें से बहुत से तारे हमारे सूर्य के आकार और उम्र के हैं इसलिए ईंधन उसी गति से इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसका मतलब यह है कि इन सौर मंडलों में ग्रहों के विकसित होने की अनुकूल परिस्थितियां हैं.

वॉशिंगटन के कारनेगी इंस्टिट्यूट की मार्गरेट टर्नबुल ने इस सूची को तारों की उम्र और उनके वायुमंडल में लोहे की मात्रा के आधार पर तैयार किया है.

उन्होने अपने अध्ययन की जानकारी अमेरिकन एसोसिएशन फ़ॉर द ऐडवान्समैंट ऑफ़ साइंस की सालाना बैठक में दी.

बीटा सीवीएन तारे

मार्गरेट टर्नबुल ने इस सूची में सबसे पहले स्थान पर बीटा सीवीएन तारे को रखा है जो हमारे सूर्य जैसा है और 26 प्रकाश वर्ष दूर है.

यह हमारे सूर्य से कुछ अधिक चमकदार है और यह संभव है कि उसके आस पास ऐसे ग्रह हों जहां जीवन विकसित हुआ हो.

375 उपग्रह डिशों की एक दूरबीन बनाई जा रही है जिसे नाम दिया गया है ऐलन. इसका इस्तेमाल रेडियो संकेतों की खोज के लिए किया जा रहा है.

अगर वैज्ञानिक इस तारे की तस्वीर ले पाए तो यह बता सकेंगे कि इसके किसी ग्रह पर समुद्र हैं या वानस्पतिक जीवन है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>