|
बूटा सिंह का इस्तीफ़े से इनकार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद बिहार के राज्यपाल बूटा सिंह ने इस्तीफ़ा देने से इनकार करते हुए कहा है कि वह 26 जनवरी को पटना में गणतंत्र दिवस परेड की सलामी लेंगे. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला अक्तूबर में ही आ गया था और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुरूप बिहार में शानदार चुनाव करवाए हैं. मंगलवार को दिए गए निर्णय में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बूटा सिंह की रिपोर्ट दुर्भावना से प्रेरित थी और एक दल (जेडीयू) को सरकार बनाने से रोकने के लिए भेजी गई थी. इनकार पटना से दिल्ली आए हुए बूटा सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद बिहार निवास पर पत्रकारों से बातचीत की. बमुश्किल पाँच मिनट चली इस पत्रकारवार्ता में बूटा सिंह ने साफ़तौर पर कह दिया कि वह इस्तीफ़ा नहीं देंगे. उन्होंने कहा, "मुझे इस फ़ैसले पर कुछ नहीं कहना. अक्तूबर में सुप्रीम कोर्ट ने जो कुछ कहा था उसके आधार पर बिहार में शानदार चुनाव करवाए गए." बूटा सिंह ने कहा, "बिहार में जैसे चुनाव हुए हैं वैसे पहले कभी नहीं हुए थे और इन चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने भी बधाई दी है." यह पूछने पर कि क्या वह इस्तीफ़ा देने जा रहे हैं, पहले तो उन्होंने पलटकर पूछा, "आपसे किसने कहा?" फिर उन्होंने कहा, "मैं 26 तारीख़ को सलामी लूंगा." इस सवाल पर कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्होंने एक पार्टी को सरकार बनाने से रोका, बूटासिंह ने कहा कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. हालाँकि इस सवाल जवाब से पहले उन्होंने कहा था कि वह सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का अध्ययन करना चाहते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बिहार पर बूटा का निर्णय असंवैधानिक'24 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री, राज्यपाल के इस्तीफ़े की माँग 24 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'बिहार विधानसभा भंग करना असंवैधानिक'07 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस नीतीश ने कामकाज शुरू किया24 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बूटा सिंह को वापस बुलाने की माँग03 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस केंद्र सरकार ने बूटा का बचाव किया23 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'बूटा सिंह का आचरण अलोकतांत्रिक'04 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस तबादलों को लेकर बूटा सिंह विवाद में घिरे19 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||