BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 19 अगस्त, 2005 को 11:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तबादलों को लेकर बूटा सिंह विवाद में घिरे
फोटोः प्रशांत रवि
एऩडीए गठबंधन ने बूटा सिंह को हटाने की माँग की है और गृहमंत्री ने उन्हें दिल्ली तलब किया था
बिहार के राज्यपाल बूटा सिंह एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं. बूटा सिंह ने रेल मंत्री लालू यादव को एक कथित सिफ़ारिशी पत्र भेजा था जिसमें उन्होंने रेलवे के दो वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला करने को कहा था.

एनडीए नेता नेता पहले से ही राज्यपाल पर निशाना साध रहे हैं और इस पत्र ने उन्हें एक और हथियार दे दिया है. एनडीए नेताओं ने राज्यपाल को वापस बुलाने की माँग की है.

बिहार भाजपा अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी ने राज्यपाल बूटा सिंह पर आरोप लगाया कि वो लालू यादव से मिले हुए हैं. उनका आरोप था कि बूटा सिंह लालू के इशारे पर राज्य का प्रशासन चला रहे हैं.

लेकिन रेल मंत्री लालू यादव ने इस विवाद को थामने की कोशिश की.

राज्यपाल बूटा सिंह से दिल्ली में मुलाक़ात के बाद लालू यादव ने पत्रकारों से कहा, '' यदि वो मुझको पत्र लिखते हैं तो इसमें बड़ी बात क्या है. जिस अधिकारी पर सवाल उठाए गए हैं, वो अब भी वहीं है.''

लालू यादव ने कहा कि राज्यपाल को जानकारी दे दी गई थी कि उस अधिकारी के ख़िलाफ़ सतर्कता विभाग की जाँच चल रही है और राज्यपाल इस बात से सहमत थे कि ऐसे में तबादला न किया जाए.

लालू का जवाब

लालू यादव ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी से भी मुलाक़ात की. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि मुलाक़ात के दौरान किस विषय पर चर्चा हुई तो उनका कहना था कि मुलाक़ात रोज़गार गारंटी विधेयक के संबंध में हुई थी.

इसके पहले बिहार के 17 आईपीएस अधिकारियों के तबादले को लेकर राज्यपाल बूटा सिंह और बिहार के मुख्य सचिव जीएस कंग के बीच विवाद खड़ा हो गया था.

इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब राज्यपाल के कार्यालय से 17 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी हुआ.

इस आदेश के बाद मुख्य सचिव जीएस कंग यह कह कर अवकाश पर चले गए थे कि उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया.

उल्लेखनीय है कि 29 जुलाई को आरजेडी के विवादित सांसद शहाबुद्दीन पर कार्रवाई करने वाले पुलिस अधीक्षक सहित 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>