BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 02 अगस्त, 2005 को 09:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिहार तबादलों पर विवाद गहराया
फोटोः प्रशांत रवि
एऩडीए गठबंधन ने बूटा सिंह को हटाने की माँग की है और गृहमंत्री ने उन्हें दिल्ली तलब किया था
बिहार के 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला करने के राज्यपाल बूटा सिंह के फ़ैसले को लेकर चल रहा विवाद थम नहीं रहा है.

इन तबादलों में अपनी अनदेखी किए जाने से नाराज़ बिहार के मुख्य सचिव जीएस कंग को मनाने में बूटा सिंह सफल नहीं हो सके हैं.

हालांकि बूटा सिंह प्रोटोकॉल तोड़कर जीएस कंग के घर पर उन्हें मनाने गए थे लेकिन उन्होंने काम पर लौटने से इनकार कर दिया है.

इस बीच इस विवाद के चलते विपक्षी गठबंधन एनडीए ने बूटा सिंह को वापस बुलाने की मांग की है.

इन विवादों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने भी राज्यपाल बूटा सिंह को दिल्ली तलब किया था.

विवाद

इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब राज्यपाल के कार्यालय से 17 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी हुए.

इस आदेश के बाद मुख्य सचिव जीएस कंग ने अवकाश पर जाने का निर्णय लिया.

मुख्य सचिव ने कहा है, "मैं व्यवस्था का सवाल उठा रहा हूँ प्रशासन के मामलों में मुझे विश्वास में नहीं लिया गया."

उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे अवकाश से वापस नहीं लौट रहे हैं.

इसके बाद केंद्र सरकार ने संकेत दिए हैं कि यदि कंग अपने काम पर नहीं लौटते हैं तो केंद्र सरकार नए मुख्य सचिव की नियुक्ति करेगी.

उल्लेखनीय है कि 29 जुलाई को आरजेडी के विवादित सांसद शहाबुद्दीन पर कार्रवाई करने वाले पुलिस अधीक्षक सहित 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था.

इसमें पटना शहर और ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक भी शामिल थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>