BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 मई, 2005 को 04:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिहार विधानसभा भंग करने को मंज़ूरी
बिहार चुनाव
बिहार में एक बार फिर चुनाव का रास्ता साफ़ होता दिख रहा है
भारत के गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने पत्रकारों को बताया है कि राष्ट्रपति ने बिहार की विधानसभा को भंग करने की मंज़ूरी दे दी है.

इसके बाद अब राज्य में फिर से विधानसभा चुनाव ही एकमात्र विकल्प बचा है.

शिवराज पाटिल ने कहा कि बिहार में ग़ैरकानूनी और असंवैधानिक हालात बन रहे थे इसलिए कैबिनेट को ऐसा फ़ैसला लेना पड़ा.

राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक रविवार को देर रात तकरीबन डेढ़ बजे तक चली और यह निर्णय लिया गया.

पिछले दिनों के राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए बिहार के राज्यपाल बूटा सिंह ने भी रविवार को राज्य की विधानसभा को भंग करने की सिफ़ारिश की थी.

इसपर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा उपाध्यक्ष वेंकैया नायडु ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सोची समझी साजिश के तहत किया गया है.

उन्होंने कहा कि इससे यूपीए सरकार की यह मंशा साफ़ हो गई है कि वो देश में कोई भी ग़ैर-कांग्रेसी सरकार नहीं चाहती है.

उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या और आपातकाल के दौर की वापसी बताया.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने इस पूरे घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के घर पर एक आपात बैठक बुलाई है और वहाँ आगे की रणनीति पर विचार विमर्श होगा.

इस निर्णय के विरोध में एनडीए की ओऱ से कल बिहार बंद का आह्वान भी किया गया है.

ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों लोकजनशक्ति पार्टी के कुछ विधायकों को एक नाटकीय घटनाक्रम में झारखंड ले जाया गया था.

इससे पहले झारखंड में भी सरकार गठन से पहले इस तरह के प्रयास हुए थे और कुछ निर्दलीय विधायकों को राजस्थान ले जाया गया था लेकिन इस बार बिहार के राज्यपाल बूटा सिंह ने पहले से ही इसे असंवैधानिक गतिविधियाँ बताते हुए इस बाबत अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी थी.

इसी रिपोर्ट और तेजी से बदलते घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट की देर रात तक चली बैठक में रविवार की रात यह निर्णय लिया गया जिसे अब राष्ट्रपति की मंज़ूरी दे दी गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>