|
बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार में रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी में बग़ावत के बाद सरकार बनाने की कोशिशें एकाएक तेज़ हो गई है. घटनाक्रम लगातार बदल रहे हैं और एक-दूसरे को शह और मात देने के लिए जोड़-तोड़ भी जारी है. ताज़ा घटनाक्रम में राज्यपाल बूटा सिंह ने राज्य में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की मांग कर राजनीतिक हवा को और गर्म कर दिया है. पटना से बीबीसी संवाददाता मणिकांत ठाकुर का कहना है कि राज्यपाल के क़दम पर अटकलें ये लगाई जा रही हैं कि या तो बिहार विधानसभा को भंग करने की तैयारी हो रही है या फिर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के गठन के लिए कोशिशें. इधर लगातार बदलती घटनाओं के केंद्र में मौजूद एलजेपी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने अपने 10 विधायकों की परेड दिल्ली में कराई और लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ सरकार बनाने पर भी अपना रुख़ नरम करने का संकेत दिया. कोशिशें दिल्ली में कांग्रेस पार्टी भी सक्रिय हो गई है और वामपंथी दलों, आरजेडी और एलजेपी के साथ मिलकर नयी सरकार की संभावना पर विचार चल रहा है.
बिहार और झारखंड में कांग्रेस के प्रभारी हरिकेश बहादुर भी रविवार को दिल्ली पहुँचे और उन्होंने बिहार में सरकार गठन को लेकर एलजेपी नेता रामविलास पासवान से बात की. उन्होंने बताया कि आरजेडी और एलजेपी सहित यूपीए के सभी घटक दलों के साथ सरकार गठन के फ़ॉर्मूले पर विचार चल रहा है. पासवान ने भी इस बात की पुष्टि की. राज्यपाल बूटा सिंह ने एक बार फिर अपना बयान दोहराया है कि वे किसी भी क़ीमत पर राज्य में प्रलोभन के बल पर सरकार बनाने की कोशिशों को क़ामयाब नहीं होने देंगे. लेकिन उनके कई बाग़ी विधायक अभी भी झारखंड में डटे हुए हैं और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतिश कुमार के नेतृत्व में नयी सरकार की गठन की बात कर रहे हैं. कितने बाग़ी? हालाँकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बाग़ी ख़ेमे में कितने विधायक हैं. इस बीच एलजेपी के बाहुबली सांसद सूरजभान सिंह के झारखंड पहुँचने की ख़बरों के बीच जमशेदपुर में मौजूद बाग़ी विधायकों को घाटशिला पहुँचा दिया गया है.
रविवार को बाग़ी विधायकों की ओर से जनक सिंह ने पत्रकारों से बात की और कहा कि सभी विधायक अपनी मर्जी से यहाँ आए हैं और नीतिश कुमार के नेतृत्व में सरकार चाहते हैं. दूसरी ओर विधायकों को जुटाने की कोशिश में पटना पहुँचे सूरजभान सिंह को सिर्फ़ तीन विधायकों के साथ ही दिल्ली लौटना पड़ा और फिर पार्टी अध्यक्ष राम विलास पासवान ने 10 विधायकों की पत्रकारों के सामने परेड कराई. एलजेपी का कहना है कि अभी और विधायक जल्द ही उनके पास आ जाएँगे. दूसरी ओर दिल्ली में जनता दल (यूनाइटेड) नेता शरद यादव के घर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) नेताओं की भी बैठक हुई. जनता दल (यूनाइटेड) के चार नेताओं की एक टीम इस समय झारखंड में है और ये नेता बिहार में सरकार बनाने के बारे में एलजेपी के बाग़ी विधायकों से बात कर रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||