|
बिहार में पासवान-नीतिश की कटुता बढ़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार में जनता दल(युनाईटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी के तालमेल से सरकार बनाने की कोशिशों में कड़वाहट आती जा रही है. लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने जेडी-यू नेता नीतिश कुमार पर आरोप लगाया है कि वे उनकी पार्टी के 29 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,"हमारे विधायकों को ललचाने की कोशिश हो रही है मगर वे चट्टान की तरह अटल हैं और उन्हें कोई नहीं तोड़ सकता". पासवान ने नीतिश कुमार को राज्य में एक लोकप्रिय सरकार बनाने की राह में बाधा बताया. पासवान ने कहा,"मैं अभी भी कहता हूँ कि कल वे मुख्यमंत्री बनने का दावा छोड़ दें, और भाजपा को छोड़कर अपने 55 विधायकों को लेकर चले आएँ, परसों सरकार बन जाएगी". आपत्ति उधर जेडी-यू ने पासवान के बयान पर आपत्ति प्रकट करते हुए कहा है कि वे आए दिन नई-नई शर्तें लेकर आ रहे हैं. दिल्ली में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी नेता शिव कुमार ने कहा,"हमें नहीं समझ में आ रहा कि उनके मन में क्या है. मगर हमें ये दुःख हुआ जब उन्होंने शर्त लगाया कि पहले नीतिश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनें." शिव कुमार ने कहा,"हर पाँच दिन पर उनकी नई शर्त आ जाती है." उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही नीतिश कुमार ने सरकार बनाने की कोशिशों से हाथ खींच लिए थे और पासवान पर 'धोखा देने' का आरोप लगाया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||