BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 जनवरी, 2006 को 09:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोमनाथ को सुप्रीम कोर्ट से भी नोटिस
सोमनाथ चटर्जी
सोमनाथ चटर्जी ने कहा है कि सांसदों के निष्कासन का मामला न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में नहीं है
संसद में प्रश्न पूछने के लिए रिश्वत लेने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को नोटिस जारी किया है.

इसके अतिरिक्त न्यायालय ने इस मामले को संविधान पीठ को भी भेज दिया है.

बहुजन समाज पार्टी के सदस्य राजाराम पाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा सचिव के मार्फ़त यह नोटिस भेजा है.

इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने भी इस मामले में नोटिस जारी किया है लेकिन लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने साफ़ कह दिया है कि यह मामला अदालतों के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता और किसी नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि प्रश्न पूछने के लिए रिश्वत लेते हुए कैमरे में क़ैद होने वाले 11 सांसदों को संसद से निष्कासित कर दिया गया था. इसके बाद नौ सांसदों ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया.

संविधान पीठ

न्यायमूर्ति वाईके सभरवाल के नेतृत्व वाले तीन सदस्यीय पीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया है.

इन पीठ ने सीके ठक्कर और आरवी रविन्द्रन भी थे.

पीठ ने इस मामले को पाँच जजों के एक संविधान पीठ को भेजते हुए कहा है कि संविधान पीठ इस पर फ़ैसला करे कि इस कठिन संवैधानिक मसले पर क्या किया जाए.

अटार्नी जनरल मिलॉन बैनर्जी से पीठ ने अदालत का सहयोग करने को कहा है.

न्यायालय ने चुनाव आयोग को निर्देश दिए हैं कि निष्कासित सांसद के क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया पर रोक न लगाई जाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
'सांसदों पर कोर्ट को अधिकार नहीं'
08 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
'मील का पत्थर है यह फ़ैसला'
23 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
भाजपा सांसद राज्यसभा से निलंबित
13 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
लोकसभा के सांसदों ने जवाब सौंपे
14 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
भाजपा के छह सांसद निलंबित
12 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सवाल पूछने के लिए सांसदों ने घूस ली?
12 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>