|
मणिपुर में महानिरीक्षक की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में कुछ संदिग्ध चरमपंथियों ने पुलिस दल पर हमला किया जिसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की मौत हो गई. यह जानकारी पुलिस के हवाले से दी गई है. जानकारी के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) टी थांगथुआम की गाड़ी पर हमला बोलकर चरमपंथियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. हमले के जवाब में थांगथुआम के सुरक्षाकर्मियों ने भी गोलियां चलाईं पर एक गोली उन्हें भी लगी और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में एक सुरक्षाकर्मी की भी जान गई है. यह घटना उस वक्त हुई जब थांगथुआम चूड़चंदपुर ज़िले से राज्य की राजधानी इंफाल की ओर जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक यह घटना जहाँ हुई, वह जगह राजधानी इंफाल से 25 किलोमीटर के फ़ासले पर है. थांगथुआम राज्य पुलिस की अन्वेषण शाखा से जुड़े थे. अभी तक इन हमलों की ज़िम्मेदारी किसी भी चरमपंथी संगठन ने नहीं ली है. | इससे जुड़ी ख़बरें नगा एकीकरण की माँग दोहराई16 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'भारत पर अब और विश्वास नहीं...'27 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस चरमपंथी सोच पर हावी स्थानीय पहलू20 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मणिपुर में हमला, 9 सैनिक मारे गए20 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस विद्रोही हिंसा छोड़कर बात करें:सिंह21 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस 'विशेषाधिकार क़ानून' पर पुनर्विचार होगा20 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||