|
मणिपुर में हमला, 9 सैनिक मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय सेना का कहना है कि पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में अलगावादियों के हमले में नौ सैनिक मारे गए हैं. सेना की जवाबी कार्रवाई में छह अलगाववादी भी मारे गए है. सेना के एक प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी ने बताया कि मणिपुर की राजधानी इंफाल से 35 किलोमीटर दूर जब गोरखा राइफल के सैनिक गश्त पर थे, उस दौरान उन पर हमला किया गया. कर्नल गोस्वामी ने बताया कि अलगाववादियों ने सैनिकों पर मशीनगन से हमला किया और ग्रेनेड भी फेंके. प्रवक्ता का कहना था कि सात सैनिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बाद में एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. डॉक्टरों का कहना है कि घायलों में से तीन सैनिकों की हालत गंभीर है. मणिपुर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. मणिपुर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट अलगाववादियों में सबसे शाक्तिशाली संगठन माना जाता है और इसमें यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और कांग्लेपाक कम्युनिस्ट पार्टी जैसे संगठन शामिल है. अधिकारियों का कहना है कि ये इस साल का सबसे घातक हमला है. सेना ने इस साल की शुरुआत से ही अलगाववादियों के ख़िलाफ़ अभियान छेड़ा हुआ है और उनका दावा है कि उन्होंने अलगाववादियों के कई शिविरों को नष्ट कर दिया है. लेकिन अलगाववादियों का कहना था कि उनके शिविर सुरक्षित हैं और वे सेना को कड़ा जवाब देने में सझम हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||