|
एलटीटीई समर्थक सांसद की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में अज्ञात बंदूकधारियों ने क्रिसमस के समय अर्धरात्रि को होनेवाली प्रार्थना सभा के दौरान एक एलटीटीई समर्थक सांसद की हत्या कर दी है. जोसफ़ परराजसिंघम नामक इस 71 वर्षीय राजनेता को कोलंबो से 300 किलोमीटर पूर्व स्थित बट्टिकलोआ में एक चर्च में बहुत निकट से गोली मारी गई. पुलिस के अनुसार हमले में आठ और लोग घायल हुए हैं. ये हमला श्रीलंका में हाल के दिनों में बढ़ते तनाव के बीच हुआ है. वैसे हमले के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है. जोसफ़ परराजसिंघम श्रीलंका की संसद में तमिल नेशनल एलायंस पार्टी के प्रतिनिधि थे. टीएनए पार्टी का संपर्क तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई से रहा है. एलटीटीई जिसका मार्च 2004 में विभाजन हो गया था. सांसद की हत्या के बाद श्रीलंका में एक बार फिर गृहयुद्ध की स्थिति की आशंका बन गई है. श्रीलंका में 2002 में युद्धविराम की घोषणा होने के बाद से पहली बार इतने बड़े पैमाने पर हिंसा भड़की है. इससे पहले शनिवार को श्रीलंका में शांति प्रक्रिया में विदेशी मध्यस्थों और एलटीटीई के साथ बातचीत हुई जिसका कोई नतीजा नहीं निकला. ताज़ा झड़पों में श्रीलंका के उत्तरी जाफ़ना क्षेत्र में संदिग्ध विद्रोहियों और सेना के बीच हुई झड़प में एक सैनिक समेत पाँच लोग मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें एलटीटीई की विदेशी प्रतिनिधियों से बात24 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस श्रीलंका धमाके में सात सैनिकों की मौत06 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'धमाके के लिए तमिल विद्रोही ज़िम्मेदार'05 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में धमाके में छह सैनिक मारे गए04 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस क्लिंटन की गृह युद्ध पर चेतावनी29 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस तत्काल बातचीत के लिए तैयार: राजपक्षे28 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सरकार को एलटीटीई की चेतावनी27 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस विक्रमनायके श्रीलंका के प्रधानमंत्री नियुक्त21 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||