|
विक्रमनायके श्रीलंका के प्रधानमंत्री नियुक्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने कट्टरपंथी छवि वाले नेता रत्नासिरी विक्रमनायके को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. समझा जाता है कि उनकी नियुक्ति से तमिल विद्रोहियों के प्रति सरकार का रवैया फिर कठोर हो जाएगा. उनकी नियुक्ति का समाचार आते ही श्रीलंका के शेयर बाज़ार में हड़कंप मच गया और शेयरों के भाव नीचे चले गए. श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे की तरह विक्रमनायके भी सिंहला राष्ट्रवादी माने जाते हैं. कट्टर छवि इससे पहले 73 वर्षीय रत्नासिरी विक्रमनायके पूर्व राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा के कार्यकाल में वर्ष 2000 से 2001 के बीच श्रीलंका के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने इसके पहले भी तमिल विद्रोहियों के संकट के हल के लिए सैनिक कार्रवाई का समर्थन किया था. श्रीलंका के संविधान के अनुसार प्रधानमंत्री की भूमिका राष्ट्रपति की अपेक्षा बहुत सीमित होती है. इससे पहले शनिवार को महिंदा राजपक्षे को श्रीलंका का राष्ट्रपति बनाया गया था. उन्होंने गुरूवार को हुए चुनाव में 50 प्रतिशत से अधिक मत हासिल कर विजय प्राप्त की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सम्मानजनक तरीके से शांतिबहाली'19 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव में राजपक्षे जीते17 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस राजपक्षे:अभिनय से राजनीति तक18 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में गुरूवार को राष्ट्रपति चुनाव16 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'कुमारतुंगा का कार्यकाल दिसंबर तक'26 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस 'एलटीटीई ने समझौते का उल्लघंन किया'10 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस श्रीलंका की समस्या और भारत का भविष्य04 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस सेतुसमुद्रम परियोजना की शुरुआत02 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||