|
अमृतसर-लाहौर बस सेवा 20 जनवरी से | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के बीच लाहौर-अमृतसर बस सेवा 20 जनवरी से शुरू करने पर सहमति हो गई है. अमृतसर से लाहौर के लिए बस 24 जनवरी से चलेगी. भारत की ओर से यह बस मंगलवार को चलेगी और बुधवार को वापस आएगी. जबकि पाकिस्तान की ओर यह बस शुक्रवार को चलेगी और शनिवार को वापस आया करेगी. पाकिस्तान ने इसका किराया 900 रुपए और भारत ने 750 रुपए निर्धारित किया है. दूसरी ओर अमृतसर-ननकाना साहिब के बीच परीक्षण बस चलाने पर भी सहमति हो गई है. इस बस का परीक्षण 27 जनवरी को होगा. इससे पहले दिल्ली-लाहौर और श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद के बीच बस सेवाएँ शुरु की जा चुकी हैं. अमृतसर-ननकाना साहिब सहमति के तहत पहली बस अमृतसर से ननकाना साहिब को 27 जनवरी को चलेगी और दूसरी परीक्षण बस 29 जनवरी को ननकाना साहिब से अमृतसर को चलेगी. परीक्षण सेवा के शुरू होने के एक महीने बाद अमृतसर-ननकाना साहिब के बीच नियमित बस सेवा शुरू हो जाएगी. पाकिस्तान की ओर से इसका किराया 1200 रुपए निर्धारित किया गया है जबकि भारत की ओर से किराया 1000 रुपए रखा गया है. भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस बातचीत में भारत का नेतृत्व परिवहन मंत्रालय में संयुक्त सचिव सरोज कुमार दास ने किया. जबकि पाकिस्तान का नेतृत्व संचार मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मोहम्मद अब्बास ने किया. 1947 में दोनों देशों के विभाजन के बाद पहली बार सिखों के धार्मिक स्थलों, अमृतसर और पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब के बीच बस सेवा शुरु हो रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमृतसर-लाहौर बस का ट्रायल11 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस कश्मीरी वाघा बॉर्डर के रास्ते लौटे13 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस अमृतसर-लाहौर बस का ट्रायल टला13 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस सेवा स्थगित11 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस अमृतसर-लाहौर बस सेवा पर बातचीत05 मई, 2005 | भारत और पड़ोस बस सेवा से अमन की उम्मीद 06 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||