|
अमृतसर-लाहौर बस का ट्रायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के शहर अमृतसर से पाकिस्तान के लाहौर शहर के बीच चलने वाली बस का ट्रायल शुरु हो गया है. इस बस में पाँच कर्मचारियों के अलावा तीन अधिकारियों ने भी अमृतसर से लाहौर तक की यात्रा की. संभावना है कि यह बस सेवा 27 दिसंबर से शुरु हो जाएगी. सप्ताह में दो बार चलने वाली यह बस 45 यात्रियों को अपने साथ ले जाएगी. 1947 में दोनों देशों के विभाजन के बाद से पहली बार सिखों की धार्मिक तीर्थ नगरी अमृतसर और पाकिस्तान के लाहौर के बीच कोई बस सेवा शुरु हो रही है. वैसे इस बस का ट्रायल पहले अक्तूबर महीने के मध्य में शुरु होना था और बस सेवा नवंबर में शुरु हो जानी थी. लेकिन भूकंप के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. इस बस के दो ट्रायलों के बाद 21-22 दिसंबर को दोनों देशों के अधिकारियों की एक बैठक होनी है जिसमें अमृतसर-लाहौर बस सेवा के बारे में अंतिम निर्णय लिए जाएगा. इससे पहले दिल्ली से लाहौर और श्रीनगर से मुज़फ़्फ़राबाद के बीच बस सेवाएँ शुरु की जा चुकी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीरी वाघा बॉर्डर के रास्ते लौटे13 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस अमृतसर-लाहौर बस का ट्रायल टला13 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस सेवा स्थगित11 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस अमृतसर-लाहौर बस सेवा पर बातचीत05 मई, 2005 | भारत और पड़ोस बस सेवा से अमन की उम्मीद 06 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||