|
अमृतसर-लाहौर बस का ट्रायल टला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भूकंप के कारण श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस यात्रा स्थगित करने के बाद अब सरकार ने अमृतसर-लाहौर बस का ट्रायल भी स्थगित करने का फ़ैसला किया है. यह परिक्षण यात्रा अक्तूबर महीने के मध्य से शुरु होनी थी. इसके अलावा पंजाब सरकार ने नवंबर में ननकाना साहिब में होने वाले कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही शांति वार्ता के दौरान दिल्ली-लाहौर और श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस सेवा के अलावा सिखों की धार्मिक तीर्थ नगरी अमृतसर और पाकिस्तान के लाहौर के बीच एक और बस सेवा शुरु करने का निर्णय लिया था. पंजाब सरकार के अधिकारियों का कहना है कि चूंकि पाकिस्तान के अधिकारी इस समय भूकंप से निपटने में लगे हुए हैं इसलिए बस सेवा की परीक्षण यात्रा स्थगित की गई है. अधिकारियों ने कहा है कि भारत के विदेश मंत्रालय पाकिस्तान के साथ चर्चा करके परीक्षण यात्रा के लिए नई तारीख़ें तय करेगा. इसके अलावा पंजाब सरकार ने पाकिस्तान के ननकाना साहिब में स्वर्ण पालकी स्थापित करने का निर्णय भी स्थगित कर दिया है. सिखों के इस तीर्थ स्थान पर पंजाब सरकार और दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मिलकर एक स्वर्ण पालकी की स्थापना करने वाले थे. इसकी भी दूसरी तारीख़ जल्दी ही तय की जाएगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||