|
अमृतसर-लाहौर बस सेवा पर सहमति | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान अमृतसर-लाहौर बस सेवा शुरू करने पर सहमत हो गए हैं. सप्ताह में एक दिन चलनेवाली इस बस यात्रा को शुरू करने की तारीख़ की घोषणा बुधवार को होगी. बस सेवा शुरू करने पर सहमति दोनों देशों के अधिकारियों के बीच इस्लामाबाद में दो दिन की बातचीत के पहले दिन हुई. भारतीय दल का नेतृत्व संयुक्त सचिव(परिवहन) आलोक रावत कर रहे हैं. पाकिस्तानी दल, यातायात मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मोहम्मद अब्बास की अगुआई में बातचीत में हिस्सा ले रहा है. पहले दिन की बातचीत के बाद अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों ने वार्ता में 10 सूत्री एजेंडा पर चर्चा की. भारत चाहता था कि बस सेवा इस्लामाबाद के निकट सिखों के तीर्थस्थल ननकाना साहिब से शुरू की जाए. लेकिन पाकिस्तान का कहना था कि पहले बस को लाहौर से अमृतसर के बीच चलाया जाना चाहिए. पाकिस्तान के यातायात मंत्री शमीम सिद्दिक़ी ने भारतीय अधिकारियों से मुलाक़ात की है और बस सेवा की सफलता के लिए सभी क़दम उठाने का भरोसा दिलाया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||