|
तालेबान के हमलों में 10 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में संदिग्ध तालेबान चरमपंथियों के तीन अलग-अलग हमलों में 10 पुलिस अधिकारी मारे गए हैं. शुक्रवार देर रात दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत नज़रजुस्थ ज़िले के प्रशासनिक मुख्यालय पर तालेबान चरमपंथियों ने हमला किया. जिसमें सात पुलिसकर्मी मारे गए. यहाँ जवाबी गोलीबारी में पाँच तालेबान चरमपंथी भी मारे गए. दूसरी घटना इस इलाक़े के नज़दीक ही हुई जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. जबकि एक पुलिसकर्मी पड़ोसी ज़ाबुल प्रांत में मारा गया. ज़ाबुल के हमले में एक चरमपंथी भी मारा गया. नज़रजुस्थ के पुलिस प्रमुख हाजी बहादुर जान ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि इस हमले में पुलिस के चार वाहनों को जला दिया गया. पुलिस प्रमुख हाजी बहादुर जान के अनुसार तीन घंटे तक चली गोलीबारी में छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ हमलावर भी घायल हुए हैं लेकिन वे भागने में सफल हो गए. अपने को तालेबान का प्रवक्ता कहने वाले एक व्यक्ति ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि उनके 90 लड़ाकों ने इस हमले में हिस्सा लिया. इस कथित प्रवक्ता के मुताबिक़ हमले में 10 पुलिसकर्मी मारे गए हैं. उनका एक साथी भी इस हमले में मारा गया. अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान का शासन ख़त्म होने के बाद हेलमंद प्रांत में अफ़ग़ान पुलिसकर्मियों पर कोई घातक हमले हुए हैं. हाल के दिनों में अफ़ग़ान और अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं पर हमले बढ़े हैं. वैसे दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान को तालेबान चरमपंथियों का गढ़ माना जाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें नैटो अफ़ग़ानिस्तान में भूमिका बढ़ाएगा08 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ानिस्तान को सहायता जारी रहेगी'01 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'शव जलाने के मामले में सैनिक निर्दोष'26 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस भारतीय ड्राइवर की हत्या23 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस काबुल में आत्मघाती हमले, तीन की मौत14 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस चरमपंथी हमले मे 18 पुलिसकर्मी मृत11 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस हिंदू-सिख समुदाय को हैं शिकायतें बहुत06 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस क़ैदी की पिटाई पर सैनिक को सज़ा29 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||