BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 01 दिसंबर, 2005 को 13:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़ज़ाल अंसारी आत्मसमर्पण को तैयार
अफ़ज़ाल अंसारी
भाजपा नेता अंसारी बंधुओं पर आरोप लगा रहे हैं
उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के आरोप में नामज़द समाजवादी पार्टी के सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने कहा है कि वह अदालत के सामने समर्पण के लिए तैयार हैं.

उधर निर्दलीय विधायक मुख़्तार अंसारी के बहनोई ऐजाज़ अंसारी ने आत्मसमर्पण कर दिया है.

इस बीच पुलिस ने हत्याकांड के एक अभियुक्त मुन्ना बजरंगी की तस्वीर जारी की है.

कृष्णानंद राय के रिश्तेदारों ने मुख़्तार अंसारी और अफ़ज़ाल अंसारी के साथ-साथ आपराधिक रिकॉर्ड वाले तीन अन्य लोगों मुन्ना बजरंगी, फ़िरदौस और जीवा के ख़िलाफ़ भी रिपोर्ट लिखाई है.

बीबीसी के लखनऊ स्थित संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के अनुसार पुलिस ने हत्याकांड में मुन्ना बजरंगी के शामिल होने के बारे में सबूत मिलने की बात की है.

इस बीच गुरूवार को भी पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगह विरोध प्रदर्शन और छिटपुट हिंसा होने की ख़बरें हैं.

ग़ौरतलब है कि मंगलवार को गाज़ीपुर राजमार्ग पर कृष्णानंद पर हमला किया गया था जिममें राय सहित सात लोगों की मौत हो गई थी.

इसके बाद बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हिंसा की घटनाएँ भी हुई थीं.

आत्मसमर्पण

इस हत्याकांड के लिए मुख़्तार अंसारी, उनके भाई और गाज़ीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफ़ज़ाल अंसारी और मुख़्तार अंसारी के बहनोई ऐजाज़ अंसारी सहित नौ लोगों के ख़िलाफ़ नामज़द रिपोर्ट दर्ज़ की गई थी.

इस रिपोर्ट के बाद ऐजाज़ अंसारी ने तो गाज़ीपुर की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है.

जबकि सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने गुरूवार को दिल्ली में कहा है, "गाज़ीपुर में जो हिंसक घटनाएँ हुई हैं वो दुर्भाग्यजनक हैं और मैं जल्दी ही अदालत के सामने उपस्थित होकर अपना पक्ष रखूँगा."

ख़ुद मुख़्तार अंसारी पिछले दिनों मऊ में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद से जेल में हैं.

गाज़ीपुर के पुलिस अधीक्षक को पहले ही हटा दिया गया था और जिस थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है वहाँ के थानेदार को निलंबित कर दिया गया था.

बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के अनुसार भाजपा नेता कल्याण सिंह वाराणसी पहुँच गए हैं. राजनाथ सिंह और केसरीनाथ त्रिपाठी पहले से ही वहाँ जा चुके हैं.

बीबीसी संवाददाता के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में गुरुवार को भी हिंसा की छिटपुट घटनाओं की ख़बरें हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुख़्तार अंसारी ने समर्पण किया
25 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मऊ दंगों की उच्चस्तरीय जाँच
17 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मऊ में मरने वालों की संख्या सात हुई
16 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मऊ में सांप्रदायिक दंगे, एक की मौत
14 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>