|
हमले में उत्तरप्रदेश के विधायक की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
किसी समारोह में शामिल होने जा रहे उत्तर प्रदेश के विवादास्पद भाजपा विधायक कृष्णानंद राय पर एक गुट ने हमला किया जिसमें उनकी मौत हो गई है. उनके साथ छह अन्य लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों के अनुसार हमला बिहार की सीमा से लगे गाज़ीपुर-बलिया के पास हुआ. उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमुख यशपाल सिंह का कहना था कि स्पेशल टास्क फ़ोर्स को इस घटना की जाँच करने के लिए कहा गया है. उनका कहना था कि बिहार की पुलिस से भी सहयोग के लिए अनुरोध किया गया है. आपराधिक छवि उत्तरप्रदेश के गृह सचिव आलोक सिन्हा के अनुसार हमलावर मोटर साइकिलों पर थे और उन्होंने विधायक राय के काफ़िले पर हमला किया. उनके अनुसार कृष्णानंद राय एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. मोहमदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक कृष्णानंद राय को माफ़िया के रुप में जाना जाता था और एक और विवादास्पद विधायक मुख़्तार अंसारी का कट्टर विरोधी माना जाता था. मुख्तार अंसारी इस समय जेल में हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हमलावर कौन थे. गृहसचिव आलोक सिन्हा ने बताया है कि घटना स्थल पर सुरक्षाबलों को रवाना कर दिया गया है ताकि किसी जवाबी हमले को रोका जा सके. राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने इस घटना पर शोक प्रकट किया है. लेकिन भाजपा के नेताओं ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधानसभा के पास रास्ता जाम किया. भाजपा नेता केसरी नाथ त्रिपाठी ने सत्ताधारी समाजवादी पार्टी पर आपराधिक तत्वों को शरण देने का आरोप लगाया. अन्य राजनीतिक दलों की ओर से भी तीख़ी प्रतिक्रिया हुई है. पूर्व मुख्यमंत्रीव और बहुजन समाज पार्टी नेता मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार को उत्तर प्रदेश की सरकार को बर्ख़ास्त करना चाहिए. उधर काँग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बिगड़ी क़ानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई. | इससे जुड़ी ख़बरें बिहार में राजनीति का अपराधीकरण 03 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मुख़्तार अंसारी ने समर्पण किया25 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस मुख़्तार अंसारी के ख़िलाफ़ मुक़दमा दायर18 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस सज़ायाफ्ता नेता नहीं लड़ सकेंगे चुनाव 12 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||