|
मुख़्तार अंसारी ने समर्पण किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश के विवादास्पद राजनीतिज्ञ मुख़्तार अंसारी ने मंगलवार को एक स्थानीय अदालत के समक्ष समर्पण कर दिया है. अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मुख़्तार अंसारी मऊ से विधायक हैं जहाँ पिछले दिनों सांप्रदायिक दंगा हुआ था. इन दंगों के सिलसिले में उत्तर प्रदेश की पुलिस को उनकी तलाश थी. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल टीवी राजेश्वर ने पुलिस को उन्हें गिरफ़्तार करने को कहा था. राज्यपाल ने हाल में दंगा प्रभावित इस ज़िले का दौरा किया था. प्रशासन ने मुख़्तार अंसारी के ख़िलाफ़ दंगा भड़काने और लोगों को हत्या करने के लिए उकसाने का मुक़दमा दायर किया हुआ है. हालांकि मुख़्तार अंसारी निर्दलीय विधायक हैं पर वो मुलायम सिंह के नेतृत्ववाली सरकार के समर्थक माने जाते हैं. आरोप बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के अनुसार मुख़्तार अंसारी के ख़िलाफ़ शिकायत है कि उन्होंने खुली जीप में राइफ़लधारियों के साथ घूम कर एक समुदाय को लोगों को दूसरे समुदाय के ख़िलाफ़ भड़काया. शिकायत ये भी है कि दंगे में पहले व्यक्ति की मौत मुख़्तार अंसारी के साथ चल रहे राइफ़लधारी की गोली से हुई. एक अन्य आरोप है कि ज़िले में तैनात पूर्व अधिकारी मुख़्तार अंसारी के दबाव में थे. प्रशासन इन शिकायतों की छानबीन कर रहा है. पिछले शुक्रवार को मऊ में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थे जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें मऊ दंगों की उच्चस्तरीय जाँच17 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस मऊ में सांप्रदायिक दंगे, एक की मौत14 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस मनमोहन सिंह ने राष्ट्र से माफ़ी मांगी11 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस भागलपुर दंगा मामले में 10 को उम्र क़ैद12 मई, 2005 | भारत और पड़ोस 'दोषी लोगों पर हर संभव कार्रवाई'10 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||