|
मऊ में सांप्रदायिक दंगे, एक की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश के मऊ शहर में सांप्रदायिक हिंसा के बाद कर्फ़्यू लगा दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक़ शुक्रवार सुबह मुसलमान और हिंदुओं के बीच हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य के प्रमुख गृह सचिव आलोक सिन्हा ने बीबीसी को बताया कि सांप्रदायिक हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 10 अन्य घायल हैं. दोनों समुदायों में हिंसा एक हिंदू त्यौहार 'भरत मिलाप' के दौरान हुई. आलोक सिन्हा ने बीबीसी को बताया कि मऊ में अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियाँ भेजी गई हैं. उन्होंने बताया कि राज्य के वरिष्ठ अधिकारी वहाँ डेरा डाले हुए हैं और गश्त लगा रहे हैं. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार दोपहर से कर्फ़्यू लगाने के बाद हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है. हालाँकि एक स्थानीय निवासी ने बीबीसी को बताया कि दंगे और लूटमार की घटनाएँ शुक्रवार शाम तक जारी थीं. सिल्क साड़ियों के लिए मशहूर मऊ में मुसलमानों की आबादी ज़्यादा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||