BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 20 अप्रैल, 2005 को 06:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज़ाहिरा का आवेदन कोर्ट ने ठुकराया
सर्वोच्च न्यायालय
सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से ही बेस्ट बेकरी मामले की सुनवाई गुजरात से महाराष्ट्र लाई गई थी
सर्वोच्च न्यायालय ने बेस्ट बेकरी मामले की मुख्य गवाह ज़ाहिरा शेख के उस आवेदन को अस्वीकार कर दिया है जिसमें उन्होंने न्यायालय की एक समिति की जाँच प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे.

न्यायालय के ही आदेश पर रजिस्ट्रार के नेतृत्व में बनी एक समिति ज़ाहिरा के बार बार बयान बदलने के मामले की जाँच कर रही है.

2002 में गुजरात दंगों के दौरान एक भीड़ ने बड़ौदा की बेस्ट बेकरी को आग लगा दी थी जिसमें 14 लोग ज़िंदा जल गए थे. मृतकों में 12 मुसलमान थे.

न्यायालय ने कहा है कि वह इस मामले की सुनवाई नहीं रोक रहा है और इस मामले में कोई भी शिकायत समिति की रिपोर्ट आ जाने के बाद ही सुनी जाएगी.

रजिस्ट्रार ही सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर ज़ाहिरा शेख के बार-बार बयान बदलने की जाँच कर रहे हैं.

ज़ाहिरा पर आरोप है कि उन्होंने रिश्वत लेकर गुजरात दंगों पर अपना बयान बदला.

हालांकि ज़ाहिरा ने इससे पहले आरोप लगाया था कि सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के बैंक खातों की भी जाँच की जानी चाहिए.

तीस्ता सीतलवाड़ वही कार्यकर्ता हैं जिनके साथ ज़ाहिरा शेख ने बेस्ट बेकरी मामले में गवाही देना स्वीकार किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>