|
ज़ाहिरा की आय के स्रोत की जाँच होगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुबंई की एक अदालत ने गुजरात के बहुचर्चित बेस्ट बेकरी कांड की प्रमुख गवाह के पैसे के स्रोत की जाँच के आदेश दिए हैं. अभियोग पक्ष के वकीलों का कहना है कि ज़ाहिरा शेख़ और उनकी बहन सायरा शेख़ अपनी आमदनी से कहीं महँगी एक कार का इस्तेमाल करती हैं. पिछले महीने ज़ाहिरा की एक रिश्तेदार ने उन पर बयान बदलने के लिए पैसा लेने का आरोप लगाया था. बेस्ट बेकरी कांड की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने उस कार के मालिक का पता लगाने के आदेश दिए हैं जिसका इस्तेमाल ज़ाहिरा शेख़ और उनका परिवार करता है. साथ ही ऐसी ख़बर है कि ज़ाहिरा की सुरक्षा के लिए ज़िम्मेदार गुजरात पुलिस को ऐसा करने के लिए सही ढंग से कोई अनुमति नहीं दी गई थी. अदालत ने ज़ाहिरा की कार के ड्राइवर का भी पता लगाने को कहा है. गुजरात में दंगों के दौरान एक भीड़ ने बड़ौदा की बेस्ट बेकरी को आग लगा दी थी जिसमें 14 लोग ज़िंदा जल गए थे. मृतकों में 12 मुसलमान थे. इस मामले में ज़ाहिरा शेख़ ने दो बार अभियुक्तों के ख़िलाफ़ अपने बयान बदल दिए थे. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने ने ज़ाहिरा से इस बारे में सफ़ाई भी मांगी थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||