BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 09 अक्तूबर, 2003 को 11:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बेस्ट बेकरी मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
बेस्ट बेकरी कांड गुजरात दंगों में सबसे भयावह माना जाता है
बेस्ट बेकरी में 12 लोगों को ज़िंदा जला दिया था

भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने गुजरात में पिछले साल हुए सांप्रदायिक दंगों के मुक़दमों की सुनवाई के लिए नए वकील नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं.

न्यायालय ने यह भी कहा है कि इन वकीलों के नामों को देश के अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी से मंज़ूरी लेनी होगी जो केंद्र सरकार के सबसे बड़े क़ानूनी अधिकारी हैं.

जानकारों का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय गुजरात में सांप्रदायिक दंगों के प्रभावितों को न्याय नहीं दिला पाने संबंधी आलोचनाओं के बाद राज्य सरकार पर कुछ न्यायिक लगाम लगाने की कोशिश कर रहा है.

न्यायालय ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और 17 वर्षीय ज़ाहिरा शेख़ की याचिका की सुनवाई के दौरान यह आदेश दिए हैं.

बेस्ट बेकरी हत्याकांड में ज़ाहिरा शेख़ के पिता भी मारे गए थे.

इस याचिका में अनुरोध किया गया है कि बेस्ट बेकरी मामले की सुनवाई फिर से शुरु की जाए जिसमें 21 हिंदू अभियुक्तों को जून में बरी कर दिया गया था.

ज़ाहिरा शेख़ का कहना है कि उन्होंने और अन्य गवाहों ने अपने बयान इसलिए बदल दिए थे क्योंकि कुछ हिंदू नेताओं ने जाने गंभीर नतीजे भुगतने की धमकियाँ दी थीं.

बेस्ट बेकरी मामले की प्रमुख गवाह ज़ाहिरा शेख़
ज़ाहिरा शेख़ ने मामला फिर से खुलवाया है

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व महाधिवक्ता हरीश साल्वे को गुजरात दंगों में न्यायालय की सहायता करने के लिए भी नियुक्त किया है.

हरीश साल्वे गुजरात के सांप्रदायिक दंगों की सुनवाई में अभियोग पक्ष की मदद करेंगे. उन्हें जनहित से जुड़े मामलों में काफ़ी सख़्त माना जाता है.

साथ ही गुजरात सरकार ने गुरुवार को हलफ़नामा दायर करके कहा है कि बेस्ट बेकरी मामले की सुनवाई हाई कोर्ट में शुक्रवार को फिर से शुरु होगी.

गुजरात दंगों के दौरान गुलबर्ग सोसाइटी में मारे गए काँग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफ़री की विधवा ने भी सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की माँग की है.

आग्रह

उन्होंने इस मामले में मामले की सुनवाई गुजरात से बाहर करवाने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा, "हमें गुजरात में किसी पर भरोसा नहीं है. जिन्होंने हमारे लोगों की हत्या की, वे खुलेआम घूम रहे हैं. हमें इंसाफ़ चाहिए जो गुजरात में मुश्किल है."

जान की धमकी

 हमें गुजरात में किसी पर भरोसा नहीं है. जिन्होंने हमारे लोगों की हत्या की, वे खुलेआम घूम रहे हैं. हमें इंसाफ़ चाहिए जो गुजरात में मुश्किल है.

एहसान जाफ़री की विधवा

उनके साथ कोर्ट में आए सईद पठान इस मुक़दमें में चश्मदीद गवाह हैं.

उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद भी हमें डराया धमकाया जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेता हमें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं."

बेस्ट बेकरी कांड के 21 अभियुक्तों को बरी किए जाने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दखल देते हुए गुजरात सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी.

जिसके बाद गुजरात सरकार ने इस कांड के अभियुक्तों को बरी किए जाने के निचली अदालत के फ़ैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी.

पिछले साल गुजरात दंगों के दौरान बेस्ट बेकरी कांड सबसे भयावह था, जिसमें 12 लोगों को जिंदा जला दिया गया था.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>