|
बेस्ट बेकरी मामले की फिर से जाँच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के बेस्ट बेकरी मामले की फिर से जाँच के आदेश दिए हैं. मामले की नए सिरे से सुनवाई महाराष्ट्र में कराई जाएगी. गुजरात में 2002 के दंगों के दौरान वडोदरा के बेस्ट बेकरी में 14 लोगों को जला के मार दिया गया था, जिनमें से अधिकतर मुसलमान थे. कई गवाहों के मुकर जाने के बाद एक स्थानीय अदालत ने मामले में 21 अभियुक्तों को बरी कर दिया था. गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा स्थानीय अदालत के फ़ैसले को बहाल रखे जाने के बाद मामले की प्रमुख गवाह ज़ाहिरा शेख़ ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी.
बेकरी में मारे गए लोगों में से अधिकतर ज़ाहिरा के संबंधी थे. सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायालय के फ़ैसले को खारिज़ कर दिया है. ज़ाहिरा ने अदालत को बताया कि राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं द्वारा धमकाए जाने के कारण उन्होंने अभियुक्तों के ख़िलाफ़ गवाही नहीं दी थी. सुप्रीम कोर्ट इससे पहले मामले की सही ढंग से जाँच नहीं कराने के लिए गुजरात सरकार को फटकार लगा चुका है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||