|
ज़ाहिरा शेख़ ने फिर अपना बयान बदला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात में बेस्ट बेकरी मामला एक बार फिर खटाई में पड़ गया है. इस कांड की प्रमुख गवाह ज़ाहिरा शेख़ अपने पहले के बयान से मुकर गई हैं. ज़ाहिरा ने आरोप लगाया कि उन्हें राजनीतिज्ञों और कार्यकर्ताओं ने झूठी गवाही देने के लिए बाध्य किया था. ज़ाहिरा शेख़ बेस्ट बेकरी कांड में मुख्य गवाह थीं. इस मामले में 16 लोगों पर हत्या करने के आरोप लगाए गए हैं. दंगों के दौरान मार्च में एक भीड़ ने बड़ोदा की बेस्ट बेकरी को आग लगा दी थी जिसमें 14 लोग ज़िंदा जल गए थे. मृतकों में 12 मुसलमान थे. गुजरात में इस मामले की सुनवाई में सभी गवाहों के बयान बदल दिए जाने के बाद पिछले साल सभी 21 अभियुक्तों को बरी कर दिया गया था. तब बेस्ट बेकरी आगज़नी काँड की प्रमुख गवाह ज़ाहिरा शेख़ ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी कि उन्हें डराया धमकाया गया था इसलिए उन्होंने अपनी जान का ख़तरा देखते हुए अदालत में अभियुक्तों के ख़िलाफ़ अपने बयान बदल दिए थे. ज़ाहिरा शेख़ और मानवाधिकार संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि इस मामले की नए सिरे से सुनवाई कराई जाए लेकिन गुजरात से बाहर किसी स्थान पर. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई की एक विशेष अदालत में बेस्ट बेकरी मामले की जाँच के आदेश दिए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||