BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 16 अक्तूबर, 2005 को 21:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मऊ में मरने वालों की संख्या सात हुई
आगजनी
मऊ में राजनेताओं के आने पर रोक लगा दी गई है
भारत के राज्य उत्तर प्रदेश में अधिकारियों का कहना है कि मऊ शहर में शुक्रवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा में मरने वालों की संख्या सात हो गई है.

रविवार को शहर से और चार शव बरामद किए गए. तीन शव उन घरों से बरामद किए गए जिनमें आग लगा दी गई थी.

इससे पहले हिंसा में तीन लोगों की मारे जाने की ख़बर थी.

राज्य के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कई वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

इन अधिकारियों को मऊ शहर में भड़की हिंसा को रोकने में नाकाम रहने के लिए निलंबित किया गया है.

ये फ़ैसला मऊ की स्थिति पर हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद लिया गया.

शुक्रवार को एक हिंदू त्योहार के दौरान हुए झगड़े के बाद हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच हिंसा भड़क गई थी.

एक वरिष्ठ अधिकारी आलोक सिंहा ने पत्रकारों को बताया कि मऊ में स्थिति नियंत्रण में है हालांकि रविवार को शहर के बाहरी इलाक़े से हिंसा की ख़बर मिली है.

आलोक सिंहा ने बताया कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते कर्फ़्यू जारी रहेगा.

आलोक सिंहा ने कहा कि अतिरिक्त पुलिसबल के अलावा दंगा निरोधक पुलिस को भी तैनात किया गया है और अफ़वाहों को फैलने से रोकने के लिए समीतियाँ का गठन किया गया है.

उन्होंने इस बात का खंडन किया कि मऊ में एक मस्जिद को गिराया गया है लेकिन ये मात मानी कि कई घरों और दुकानों को आग लगा दी गई.

ज़िला प्रशासन ने राजनेताओं के मऊ शहर में आने पर रोक लगा दी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>