|
पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगह पर हिंसा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को विवादास्पद भाजपा विधायक कृष्णानंद राय और छह अन्य लोगों की हत्या के बाद राज्य के पूर्वी भाग में कई जगह पर हिंसक घटनाएँ हुई हैं. ग़ाजीपुर में ढोंडाडीह रेलवे स्टेशन और एक बिजली घर को आग लगा दी गई है. मोहम्मदाबाद में एक पेट्रोल पंप को निशाना बनाकर तोड़फोड हुई जबकि बलिया और आज़मगढ़ से भी तोड़फोड़ की घटनाओं की ख़बर है. ग़ाजीपुर से होकर जाने वाली रेलगाड़ियों का रास्ता बदल दिया गया है. बनारस में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने बंद का आह्वान किया हुआ है और प्रशासन के अनुसार हिंसक घटनाओं में भी भाजपा कार्यकर्ता का ही हाथ है. उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेता लालजी टंडन ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग रखी है. लेकिन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और चेतावनी दी है कि हिंसक गतिविधियों में शामिल पाए गए लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जाँच उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमुख यशपाल सिंह ने इस घटना के बाद कहा था कि स्पेशल टास्क फ़ोर्स को इस घटना की जाँच करने के लिए कहा गया है. उनका कहना था कि बिहार की पुलिस से भी सहयोग के लिए अनुरोध किया गया है उत्तरप्रदेश के गृह सचिव आलोक सिन्हा का कहना था कि कृष्णानंद राय एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे जब मोटर साइकिलों पर सवार हमलावरों ने उनके काफ़िले पर हमला किया. महत्वपूर्ण है कि मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक कृष्णानंद राय को माफ़िया के रुप में जाना जाता था और एक और विवादास्पद विधायक मुख़्तार अंसारी का कट्टर विरोधी माना जाता था. मुख्तार अंसारी इस समय जेल में हैं. अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि हमलावर कौन थे. संसद में हंगामा उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक कृष्णानंद राय और उनके छह साथियों की हत्या को लेकर विपक्षी दल भाजपा ने लोकसभा में हंगामा किया और राज्यसभा में इसका विरोध करते हुए वॉकआउट किया. लोक सभा में भाजपा के नेता प्रश्नकाल स्थगित करके इस विषय पर चर्चा करना चाहते थे लेकिन लोक सभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने इसकी अनुमति नहीं दी और विपक्षी सदस्य पूरे प्रश्नकाल के दौरान हंगामा करते रहे. प्रश्नकाल शुरु होने के बाद भाजपा के उपनेता विजय कुमार मल्होत्रा ने कहा कि कृष्णानंद राय की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों की स्थिति बन सकती है और इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए. उन्होंने मऊ में हाल ही में हुए दंगों का मामला उठाया और हिंदुओं के मारे जाने का ज़िक्र किया तो समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने इसका विरोध किया. उधर राज्यसभा में मुरली मनोहर जोशी ने यह मामला उठाया और घटना की सीबीआई जाँच करवाने की माँग की. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले दिनों में राज्य में कई विपक्षी विधायकों की हत्या हुई है. समाजवादी पार्टी के सदस्यों के साथ नोंकझोंक के बीच भाजपा सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया. | इससे जुड़ी ख़बरें बिहार में राजनीति का अपराधीकरण 03 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मुख़्तार अंसारी ने समर्पण किया25 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस मुख़्तार अंसारी के ख़िलाफ़ मुक़दमा दायर18 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस सज़ायाफ्ता नेता नहीं लड़ सकेंगे चुनाव 12 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||