BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दोनों सदनों ने दी नारायणन को श्रद्धांजलि
केआर नारायणन
संसद के शीतकालीन सत्र बुधवार को शुरु हुआ लेकिन पहले दिन पूर्व राष्ट्रपति केआर नारायणन और कुछ पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि देने के बाद दोनों सदनों की बैठकें गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

लोकसभा और राज्यसभा में जिन लोगों को श्रद्धांजलि दी गई उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी नेता मधु दंडवते सहित मौजूदा सदन के सदस्य और कुछ पूर्व सदस्य शामिल हैं.

लोकसभा में अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी और राज्यसभा में सभापति भैरोसिंह शेखावत ने शोक संदेश पढ़े और फिर दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि के बाद बैठक स्थगित कर दी गई.

दोनों सदनों में कहा गया है कि केआर नारायण एक विशिष्ट राजनयिक, विशिष्ठ सांसद, अच्छे प्रशासक और कुशल मंत्री और प्रशासक थे.

हंगामे के आसार

संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही गुरुवार से शुरु होने की संभावना है.

माना जा रहा है कि पूरा सत्र हंगामेदार रहेगा.

एक महीने तक चलने वाले इस सत्र में 52 विधेयक पेश किए जाएँगे.

भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल के प्रवक्ता विजय कुमार मल्होत्रा ने पत्रकारों को बताया कि उनकी पार्टी फरवरी में बिहार विधानसभा चुनाव के बाद विधानसभा को भंग करने के फ़ैसले पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृह मंत्री शिवराज पाटिल से इस्तीफ़ा मांग सकती है.

इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र के तेल के बदले अनाज कार्यक्रम में फ़ायदा कमाने वाले लोगों में केंद्रीय मंत्री नटवर सिंह का नाम आने का मामला भी एनडीए ज़ोर-शोर से उठाएगा.

उम्मीद है कि नटवर सिंह वोल्कर रिपोर्ट में अपना नाम आने पर बयान दे सकते हैं. बुधवार को भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक हो रही है जिसमें पार्टी अपनी रणनीति पर विचार करेगी.

इसके अलावा संभावना है कि दिल्ली और श्रीनगर में धमाकों को लेकर आंतरिक सुरक्षा का मामला भी विपक्षी पार्टियाँ उठाएँगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
बिहार में कई दिग्गज गिरे मुँह के बल
22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
ईरान पर सरकार और वामदल एकमत
21 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मुस्लिम आरक्षण पर रोक लगी
07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
'सरकार के पास अहम जानकारी है'
30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सरकारी बंगले खाली करवाने के निर्देश
24 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
भारत में सूचना का अधिकार मिला
12 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>