|
'सरकार के पास अहम जानकारी है' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने कहा है कि भारत सरकार के पास दिल्ली में हुए हमलों के लिए ज़िम्मेदार लोगों के बारे में बहुत जानकारी है. लेकिन उन्होंने लोगों से अपील की कि वे संयम बरतें. शिवराज पाटिल ने कहा, "हम पर इस समय सूचना के लिए दबाव न डालें. इस समय किसी भी तरह की जानकारी देना उचित नहीं." दिल्ली में रविवार को कैबिनेट की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की. बैठक में गृह सचिव वीके दुग्गल, दिल्ली पुलिस के कमिश्नर केके पॉल और ख़ुफ़िया ब्यूरो के प्रमुख शामिल हुए. बैठक एक घंटे तक चली. गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने कहा कि सरकार राजधानी दिल्ली और अन्य शहरों में लोगों को दीपावली और ईद के मौक़े पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराएगी. कश्मीरी चरमपंथी गुट इस्लमी इन्क़लाबी महाज़ के इस घटना की ज़िम्मेदारी लेने के बारे में शिवराज पाटिल ने कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहते. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर थे जिस समय बम धमाके की सूचना उन्हें दी गई. प्रधानमंत्री अपना दौरा बीच में छोड़कर शनिवार रात को दिल्ली वापस लौट आए. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बाद में सफ़दरजंग अस्पताल का दौरा किया जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है. शनिवार को जारी एक बयान में प्रधानमंत्री ने इस घटना को बर्बरतापूर्ण कार्रवाई बताया था और लोगों से शांति की अपील की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'धमाकों के लिए आतंकवादी ज़िम्मेदार'29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस परिजनों को ढूँढ़ रही थी नम आँखें...29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस मैंने देखे जले हुए शव, मैंने देखे.....29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस लालक़िले पर हमले के लिए सात दोषी24 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस दिल्ली धमाकों पर वीडियो रिपोर्ट29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथी गतिविधियों में कमी नहीं'15 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस दिल्ली विस्फ़ोट मामले में दो गिरफ़्तार08 जून, 2005 | भारत और पड़ोस दिल्ली में हुए कई विस्फोट22 मई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||