|
जयपाल से छिना सूचना प्रसारण मंत्रालय | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने मंत्रिमंडल में मामूली फेरबदल करते हुए जयपाल रेड्डी को सूचना प्रसारण की जगह शहरी विकास मंत्री बनाया है. प्रियरंजन दासमुंशी अब नए सूचना-प्रसारण मंत्री होंगे, उन्हें संसदीय कार्यमंत्री का अतिरिक्त पदभार भी दिया गया है. मंत्रिमंडल में बदलाव की मुख्य वजह ग़ुलाम नबी आज़ाद का जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बनना है, वह संसदीय कार्य और शहरी विकास मंत्रालयों की ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे. इससे पहले प्रियरंजन दासमुंशी जल संसाधन मंत्री थे, अब उनके इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार भारी उद्योग मंत्री संतोष मोहन देब को दिया गया है.
केंद्र सरकार में अब तक कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री की हैसियत से काम कर रहे ऑस्कर फ़र्नांडिस अब खेल मंत्रालय का काम भी देखेंगे. सुनील दत्त की मृत्यु के बाद से यह मंत्रालय ख़ाली था. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विदेश मंत्रालय और कोयला मंत्रालय की ज़िम्मेदारी किसी और को न सौंपते हुए दोनों ही विभाग अपने पास ही रखे है. नटवर सिंह और शिबू सोरेन के इस्तीफ़ों की वजह से ये दोनों विभाग ख़ाली हैं. मनमोहन सिंह ने केवल अपनी पार्टी के मंत्रियों के विभागों में ही फेरबदल किया है. इसी के साथ तमाम दिनों से लगाई जा रही मनमोहन सिंह मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलों पर भी विराम लग गया है. ग़ौरतलब है कि मंत्रिमंडल में कोई नया मंत्री शामिल नहीं किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें सरकार के मंत्री और उनके विभाग23 मई, 2004 | भारत और पड़ोस मंत्रियों के विभाग घोषित23 मई, 2004 | भारत और पड़ोस मनमोहन सरकार का काम शुरू23 मई, 2004 | भारत और पड़ोस आख़िर किस किस को मंत्री बनाएँ मनमोहन?21 मई, 2004 | भारत और पड़ोस इस्तीफ़ा माँगना जल्दीबाज़ी- जेएमएम24 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||