BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अजीत जोगी की हालत नाज़ुक

अजीत जोगी
जोगी दो साल पहले एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद पक्षाघात के शिकार हो गए थे
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद अजीत जोगी को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उनकी हालत नाज़ुक बताई गई है.

बुधवार रात दस बजे सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया और इसके बाद उन्हें एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट ले जाया गया.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और उनके राजनीतिक सचिव अहमद पटेल रात ही अजीत जोगी को देखने अस्पताल पहुँचे.

अप्रैल 2004 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद वे पक्षाघात के शिकार हो गए थे और चलने फिरने में असमर्थ हो गए थे. तभी से वे व्हील चेयर में हैं.

इस सीमा के बावजूद वे राजनीतिक रुप से काफ़ी सक्रिय रहे हैं और छत्तीसगढ़ राज्य में अपनी राजनीतिक दबंगता बनाए रखी है. वे इन दिनों छत्तीसगढ़ के कोटे से मनमोहन सिंह के मंत्रिमंडल में शामिल होने के राजनीतिक प्रयासों में लगे हुए थे.

हालांकि पिछले दिनों हुई उनके बेटे की गिरफ़्तारी के बाद से वे परेशान थे. उनके इकलौते बेटे अमित जोगी पर छत्तीसगढ़ के एक एनसीपी नेता रामावतार जग्गी की हत्या में शामिल होने का आरोप है. अमित जोगी इस समय भी जेल में हैं.

पूर्व आईएएस अधिकारी अजीत जोगी 1986 में राज्यसभा के सदस्य होकर राजनीति में आए थे और दो बार राज्यसभा तथा एक बार लोकसभा में रहने के बाद वर्ष 2000 में वे नए राज्य छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री बने थे.

2004 में लोकसभा चुनाव के दौरान घायल होने के बावजूद अजीत जोगी ने विद्याचरण शुक्ल को हराया और महासमुंद से लोकसभा के सदस्य बने.

इससे जुड़ी ख़बरें
जूदेव मामले में अमित जोगी पर आरोप
20 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
अजीत जोगी पर बहस से सगाई टूटी
04 मई, 2004 | भारत और पड़ोस
जोगी का ऑपरेशन सफल, स्थिति बेहतर
11 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस
जोगी का निलंबन समाप्त, टिकट भी मिला
30 मार्च, 2004 | भारत और पड़ोस
अजीत जोगी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज
09 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस
मानहानि का दावा करुँगा: जोगी
07 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस
जोगी टेप कांड सीबीआई के हवाले
07 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस
कांग्रेस ने जोगी को निलंबित किया
06 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>