| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अजीत जोगी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज
केंद्रीय जाँच ब्यूरो ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी और उनके बेटे पर भारतीय जनता पार्टी के नव-निर्वाचित विधायकों को रिश्वत देने के प्रयास के आरोप में मामला दायर किया है. भाजपा छोड़कर कांग्रेस में गए एक सांसद पीआर खुंटे के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज किया गया है. बीबीसी से बात करते हुए सीबीआई के प्रवक्ता जी मोहंती ने कहा कि जोगी पर भ्रष्टाचार निरोधक क़ानून के तहत आपराधिक साज़िश और भारतीय दंड संहिता की अन्य कई धाराओं के अंतर्गत मामले दायर किए गए हैं. अजित जोगी पर आरोप है कि उन्होंने भाजपा विधायकों को दल छोड़ कर एक नई पार्टी के गठन के लिए रिश्वत का प्रस्ताव दिया. सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि ब्यूरो की एक टीम जल्दी ही रायपुर जाएगी और वे ऑडियो टेप हासिल करेगी जिनमें जोगी और भाजपा छोड़कर कांग्रेस में गए एक सांसद पीआर खुंटे के बीच कथित बातचीत रिकॉर्ड है.
मोहंती ने कहा कि जोगी और उनके बेटे से पूछताछ की जाएगी और उनकी गिरफ़्तारी की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. सोनिया गाँधी नाराज़ इस बीच, इस मामले पर पहली बार टिप्पणी करते हुए कॉंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कहा कि जोगी की कार्रवाई को क्षमा नहीं किया जा सकता. पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंन कहा, हम सटीक और निष्पक्ष जाँच का समर्थन करते हैं. सीबीआई की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया जताते हुए अजीत जोगी ने कहा है कि सीबीआई पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रही है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यदि जाँच निष्पक्ष हुई तो वे निर्दोष साबित होंगे. दूसरी ओर अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ के कई कांग्रेस संवाददाताओं को दिल्ली में इकट्ठा कर लिया है. उन्होनें कांग्रेस के विभिन्न नेताओं से मुलाक़ात की है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||