BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 08 दिसंबर, 2003 को 14:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जोगी से मेरी जान को ख़तरा हैः खुँटे
खुँटे
खुँटे चुनाव से पहले काँग्रेस में शामिल हो गए थे

विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी छोड़कर काँग्रेस में शामिल होने वाले लोकसभा सांसद पीआर खुँटे ने जोगी टेप कांड को एक नया मोड़ दे दिया है.

खुँटे का नाम भी इस मामले में उछला था लेकिन उनका कहना है कि उन्हें इस मामले में 'बली का बकरा' बनाया जा रहा है.

रायपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे की इस मामले में सक्रिय भूमिका थी.

संवाददाता सम्मेलन के दौरान रोते हुए खुँटे ने कहा कि पांडे और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी दोनो ही आदिवासी नेता बलि राम कश्यप को मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे.

 जोगी से मेरी जान को ख़तरा है क्योंकि उन्हें लगता है कि इस मामले में मैंने जानकारी लीक की

पीआर कुँटे

दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी इस मामले में लगे सभी आरोपों का खंडन करते हैं और कहते हैं कि टेप पर रिकॉर्ड की गई आवाज़ उनकी नहीं है.

जोगी का ये भी कहना है उन्हें एक षडयंत्र के तहत इस मामले में फँसाया जा रहा है.

खुँटे ने आरोप लगाया, "मेरा जान को जोगी से ख़तरा है क्योंकि वे मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं और उन्हें लगता है कि मैने इस मामले की जानकारी लीक की है."

उन्होंने कहा कि वे केंद्रीय जाँच ब्यूरो के साथ सहयोग करेंगे लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें उस पत्र के बारे में कुछ नहीं पता जिसमें कथित तौर पर जोगी के समर्थन देने का वादा किया गया है.

दलित सांसद खुँटे ने आरोप लगाया कि उन्हें डरा-धमका कर काँग्रेस में शामिल कराया गया था.

उनका कहना था कि उन्होंने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मुख्यमंत्री रमन सिंह से अनुरोध किया है कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>