BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 28 नवंबर, 2003 को 12:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जूदेव टेप जोगी का कारनामा: जेटली
अख़बार में प्रकाशित तस्वीर
इस फ़िल्म में जूदेव को पैसे लेते हुए दिखाया गया था

मतदान के ठीक तीन दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर आरोप लगाया है कि राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने जूदेव का टेप तैयार करवाया था.

केंद्रीय क़ानून मंत्री अरुण जेटली ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आरोप लगाया कि यह पूरी कार्रवाई ऑस्ट्रेलिया की किसी कंपनी ने नहीं बल्कि दिल्ली के एक व्यावसायी ने पूरी की.

उल्लेखनीय है कि इस टेप में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव को रिश्वत लेते हुए दिखाया गया था.

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के भाजपा के अघोषित दावेदार जूदेव ने अपने पद से इस्तीफ़ा भी दे दिया था.

पत्रकारों से चर्चा करते हुए जेटली ने कहा कि उस व्यक्ति का नाम राहुल नहीं है.

 यह आश्चर्य की बात है कि कोई भी इस फ़िल्म के लिए ज़िम्मेदारी नहीं ले रहा है यदि मैने यह काम किया होता तो मैं तो योद्धा की तरह सामने आता

अरुण जेटली

उन्होंने उसका नाम रजत प्रसाद बताया और कहा कि वह दिल्ली में ग्रेटर कैलाश में उनके घर के पास रहता है.

केंद्रीय मंत्री जेटली ने कहा कि इस पूरी योजना में शामिल आकाश चैनल में रजत प्रसाद भी निदेशक है.

भाजपा का आरोप है कि आकाश चैनल में अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी की भी हिस्सेदारी है.

अरुण जेटली ने आशंका जताई कि इस पूरी कार्रवाई की योजना मुख्यमंत्री के निवास पर बनाई गई थी.

उन्होंने कहा, ''यह आश्चर्य की बात है कि कोई भी इस फ़िल्म के लिए ज़िम्मेदारी नहीं ले रहा है यदि मैने यह काम किया होता तो मैं तो योद्धा की तरह सामने आता.''

अरुण जेटली ने कहा, ''इस मामले में तो जो लोग शामिल हैं वे भी इसकी ज़िम्मेदारी लेने से कतरा रहे हैं.''

इस पूरे मामले की जाँच सीबीआई कर रही है.

यह मामला चुनाव वाले चारों राज्यों में एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>