BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 16 नवंबर, 2003 को 07:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जूदेव से जुड़ी रिपोर्टें ग़लत: भाजपा
इंडियन एक्सप्रेस में छपी तस्वीर
इंडियन एक्सप्रेस में छपी फ़िल्म की तस्वीर

दिल्ली से प्रकाशित होने वाले एक अख़बार ने एक ऐसी वीडियो फ़िल्म पर आधारित ख़बर प्रकाशित की है जिसमें भारत के केंद्रीय राज्यमंत्री दिलीप सिंह जूदेव को एक कथित ठेकेदार से नक़द पैसा लेते हुए दिखाया गया है.

दिलीप सिंह जूदेव को छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने बीबीसी से हुई बातचीत में इस टेप को झूठा बताया है और कहा है कि चुनाव को देखते हुए चरित्र हनन के लिए जोड़तोड़ कर यह टेप बनाया गया है.

डॉ सिंह ने बताया कि उनकी दिलीप सिंह जूदेव से बातचीत हुई है और उन्होंने भी कहा है कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है.

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री जूदेव को आगे की चर्चा के लिए पार्टी ने राजधानी रायपुर बुलाया है.

उल्लेखनीय है कि दो साल पहले भाजपा के अध्यक्ष रहे बंगारु लक्ष्मण को पैसे लेते हुए उतारी गई एक फ़िल्म को लेकर हंगामा मचा था.

वह फ़िल्म 'तहलका डॉट कॉम' ने उतारी थी और उस मामले की जाँच अभी भी चल रही है.

पैसा ख़ुदा से कम नहीं

इंडियन एक्सप्रेस के रविवार के अंक में प्रकाशित ख़बर के अनुसार अख़बार को एक वीसीडी मिली है जिसमें मंत्री को एक कथित ठेकेदार से नक़द पैसा लेते हुए दिखाया गया है.

फ़िल्म का हिस्सा

 पैसा ख़ुदा नहीं होता पर ख़ुदा की क़सम खुदा से कम भी नहीं होता

दिलीप सिंह जूदेव

अख़बार के अनुसार पैसा लेते हुए जूदेव कह रहे हैं, ''पैसा ख़ुदा नहीं होता पर ख़ुदा की क़सम खुदा से कम भी नहीं होता.''

ख़बर के अनुसार दिल्ली के किसी होटल में यह फ़िल्म उतारी गई है जिसमें जूदेव के साथ उनके पुराने साथी और निजी सचिव नटवर रतेरिया भी दिखाई पड़ रहे हैं.

अख़बार ने यह नहीं बताया है कि यह फ़िल्म अख़बार को कहाँ से मिली है.

मुख्यपृष्ठ पर पाँच तस्वीरों के साथ छपी इस ख़बर में वीडियो फ़िल्म के हवाले से कहा गया है कि राहुल नाम के एक ठेकेदार ने नटवर रतेरिया की उपस्थिति में मंत्री जूदेव को पैसे दिए और छत्तीसगढ़ में किसी खदान के ठेके के लिए सहायता माँगी.

अख़बार के अनुसार पैंतीस मिनट से कुछ अधिक लंबी इस फ़िल्म में रतेरिया ने उड़ीसा में भी खदान के ठेकों में सहायता का आश्वासन दिया.

ख़बरों के अनुसार यह फ़िल्म नवंबर के पहले सप्ताह की है क्योंकि कमरे में रखे टेलीविज़न पर सफ़दर हाशमी से जुड़ी ख़बरें दिखाई दे रही हैं.

अख़बार के अनुसार फ़िल्म में ठेकेदार को पाँच सौ के नोटों के बारे में पूछते दिखाया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस ने इस ख़बर के प्रकाशन से पहले दिलीप सिंह जूदेव से बात भी की थी और उन्होंने कहा था कि वे बिना फ़िल्म देखे वे इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते.

राजनीतिक षडयंत्र - भाजपा

छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने बीबीसी से हुई बातचीत में कहा कि यह एक राजनीतिक षडयंत्र है.

उनका कहना था कि यह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की चरित्र हनन के लिए जोड़तोड़ कर बनाई हुई फ़िल्म है.

उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके बेटे पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह भी दस्तावेज़ों की तरह फ़र्ज़ी मामला दिखता है.

उन्होंने कहा कि दिलीप सिंह जूदेव को रायपुर बुलाया गया है और पार्टी एक प्रेस क़ांफ़्रेंस करके इस विषय में सच्चाई लोगों के सामने रखेगी.

उन्होंने जूदेव के इस्तीफ़े से इंकार किया.

डॉ सिंह ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व से भी वे इस मामले को लेकर बात कर रहे हैं.

इस मामले में अब तक मुख्यमंत्री अजीत जोगी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

केंद्रीय मंत्री दिलीपसिंह जूदेव से भी कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं आई है.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>