BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 30 मार्च, 2004 को 13:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जोगी का निलंबन समाप्त, टिकट भी मिला
अजित जोगी
जोगी का मुक़ाबला वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल से होगा
भारत की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के विवादास्पद पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निलंबन वापस लेकर उन्हें चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है.

पाँचवीं सूची जारी करते हुए कांग्रेस ने दिल्ली में ये घोषणा की. जोगी महासमुंद लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार विद्याचरण शुक्ल के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ेंगे.

पिछले वर्ष नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा के नव-निर्वाचित विधायकों को रिश्वत देने के प्रयास का मामला सामने आने पर जोगी को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था.

लेकिन पार्टी का कहना है कि जोगी ने अपनी गलतियों के लिए माफ़ी माँग ली है और इसलिए उनका निलंबन वापस लिया गया है.

फ़रवरी में कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद शर्मा ने साफ़ कहा था कि निलंबन का मतलब पार्टी से निष्कासन नहीं है. उन्होंने ये भी कहा था कि आने वाले चुनावों में उन्हें काम दिया जाएगा.

नई सूची

अजीत जोगी के अलावा कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सतीश शर्मा सहित उत्तर प्रदेश से 18 उम्मीदवारों की सूची जारी कर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) से गठजोड़ की सारी अटकलें खारिज कर दीं.

नई सूची के प्रमुख नाम
शोलापुर- उज्ज्वला शिंदे
सुल्तानपुर- सतीश शर्मा
औरंगाबाद- निखिल कुमार
उत्तर-मध्य मुंबई- एकनाथ गायकवाड
लुधियाना- मनीष तिवारी

इस बार सतीश शर्मा रायबरेली की जगह पड़ोस के सुल्तानपुर से उम्मीदवार होंगे. रायबरेली सीट से सोनिया गाँधी चुनाव लड़ेंगी.

महाराष्ट्र के शोलापुर से मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की पत्नी उज्ज्वला शिंदे चुनाव लड़ेंगी. इस सीट पर पिछले साल कांग्रेस को बीजेपी के हाथ क़रारी हार का सामना करना पड़ा था.

हालांकि अब तक जारी सूचियों में कांग्रेस के क़रीब 255 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है लेकिन भाजपा के दिग्गजों- प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लखनऊ सीट, उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की गाँधीनगर सीट और मानव संसाधन मंत्री मुरली मनोहर जोशी की इलाहबाद सीट से कांग्रेस के उम्मीदवारों का नाम ज़ाहिर नहीं किया गया है.

उधर उत्तर-मध्य मुंबई से बीजेपी के उम्मीदवार और लोकसभा स्पीकर मनोहर जोशी को महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ गायकवाड चुनौती देंगे.

दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर निखिल कुमार बिहार में औरंगाबाद से और राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री शकील अहमद मधुबनी से कांग्रेसी उम्मीदवार होंगे.

गुवाहाटी से बीजेपी के उम्मीदवार और मशहूर गायक भूपेन हज़ारिका के ख़िलाफ़ मैदान में उतारा गया है पूर्व कांग्रेस सचिव कृपा चालिहा को.

इनके अलावा, बागुन सुम्ब्रई (सिंहभूम), सुशीला केरकेट्टा (खूंटी), फुरकान अंसारी (गोड्डा) और रामेश्वर उराँव (लोहरदगा), तिलकधारी सिंह (कोडरमा), सीएस दुबे (धनबाद), और विजय राम ( पलामू) झारखंड से कांग्रेसी उम्मीदवार होंगे.

जगमीत बराड़ पंजाब के फरीदकोट के बजाए फ़िरोज़पुर से उम्मीदवार होंगे और युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनीष तिवारी लुधियाना से चुनाव लड़ेंगे.

रामटेक से पूर्व विधायक श्रीकांत जिचकर केंद्रीय मंत्री और शिवसेना के उम्मीदवार सुबोध मोहिते को चुनौती देंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>