|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सीबीआई की रिपोर्ट का इंतज़ार: वाजपेयी
छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी नेता दिलीप सिंह जूदेव मामले पर लोकसभा में बयान देते हुए प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा है कि चूँकि इस मामले की सीबीआई जाँच चल रही है इसलिए अभी इस पर कुछ कहना ठीक नहीं. उन्होंने सीबीआई की कार्यप्रणाली पर विपक्षी दलों की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए कहा कि सीबीआई पर किसी को शक नहीं होना चाहिए. प्रधानमंत्री वाजपेयी ने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के सभी आरोपों की तह तक जाकर जाँच करेगी. प्रधानमंत्री के बयान के बाद लोकसभा में बहस जारी है. समाजवादी पार्टी के रामजी लाल सुमन और काँग्रेस के पवन कुमार बंसल ने अपने भाषण में आरोप लगाया कि सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है. रामजीलाल सुमन ने तहलका मामले का ख़ास तौर पर जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने अभी तक जूदेव पर मामला तक दर्ज नहीं किया है. नोटिस जारी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लोकसभा में दिए अपने बयान में जानकारी दी कि सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव और उनके सहायक निजी सचिव नटवर रातड़िया को नोटिस जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि उनके ही निर्देश पर सीबीआई ने जूदेव मामले की जाँच शुरू की.
वाजपेयी ने उम्मीद जताई कि सीबीआई की जाँच के बाद सच बाहर आ जाएगा. सीबीआई की कार्यशैली पर आपत्तियों को एक सिरे से ख़ारिज करते हुए वाजपेयी ने कहा कि सीबीआई स्वायत्तशासी एजेंसी है, जिस पर शक नहीं किया जाना चाहिए. पहले प्रधानमंत्री को मंगलवार को ही लोकसभा में बयान देना था, लेकिन वाजपेयी ने इसे बुधवार तक के लिए टाल दिया था. सोमवार से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में जूदेव और अजित जोगी का मामला ही छाया हुआ है. विपक्ष का आरोप है कि सरकार इस मामले में दोहरे मानदंड अपना रही है और जूदेव मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||