|
जोगी का ऑपरेशन सफल, स्थिति बेहतर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता अजीत जोगी का मुंबई के अस्पताल में हुआ ऑपरेशन सफल रहा है. चार विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने बांबे अस्पताल में उनका ऑपरेशन किया. लेकिन अभी वे कम से कम 10 दिनों तक अस्पताल में रहेंगे और चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हो पाएँगे. अजीत जोगी रविवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, जिसमें उनके सिर और एक टाँग में गंभीर चोटें आई थीं. रायपुर में शुरुआती इलाज के बाद उन्हें विशेष विमान से मुंबई ले जाया गया था. डॉक्टरों के अनुसार जोगी के मस्तिष्क में तो कोई चोट नहीं है लेकिन रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है. दुर्घटना तड़के क़रीब सवा तीन बजे उस समय हुई जब वे रायपुर से महासमुंद में एक चुनावी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे. दुर्घटना के बाद अजीत जोगी को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी हालत गंभीर बताई गई थी. एमआरआई जाँच में रीढ़ की हड्डी की गंभीर चोट सामने आने के बाद रायपुर के डॉक्टरों ने उन्हें मुंबई अस्पताल भेजने का फैसला किया. जोगी के साथ दो और लोग भी घायल हुए हैं. दुर्घटना उस समय हुई जब उनका वाहन संभवतः सड़क के पास किसी पेड़ से जा टकराया. वहाँ की सड़क भी काफ़ी ख़राब बताई गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||