BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 21 नवंबर, 2005 को 12:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय ड्राइवर की तलाश जारी
तालेबान लड़ाके
तालेबान पहले भी कई लोगों का अपहरण कर चुके हैं
अफ़ग़ानिस्तान में भारतीय अधिकारियों का कहना है कि नीमरोज़ प्रांत से अपहृत भारतीय ड्राइवर की तलाश कुछ 'सुरागों के आधार पर' की जा रही है.

इधर भारत में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों की एक समिति बना दी गई है.

अधिकारियों ने अपहृत भारतीय की पहचान एम रमन कुट्टी के रुप में की है जो बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की एक सड़क परियोजना में ड्राइवर के रुप में काम कर रहे थे.

इस बीच भारत सरकार ने अफ़ग़ानिस्तान में अलग-अलग परियोजनाओं पर काम करने गए लोगों की सुरक्षा के इंतज़ाम और पुख़्ता कर दिए हैं.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान में विभिन्न परियोजनाओं में 290 भारतीय काम कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सोमवार को इस घटना का विवरण दिया गया है और उन्होंने एम रमन कुट्टी की रिहाई के लिए हर संभव क़दम उठाने के निर्देश दिए हैं.

नवतेज सरना के अनुसार अपहरण 19 नवंबर को दोपहर हुआ. उस समय वे गुरगुरी से मिन्नार की ओर जा रहे थे.

उन्होंने बताया कि शाम को एक व्यक्ति ने समाचार एजेंसी को फ़ोन पर करके इस अपहरण की सूचना दी और अपने आपको तालेबान से संबद्ध बताया.

अफ़ग़ानिस्तान में भारत के राजदूत राकेश सूद ने बीबीसी से कहा कि किसी ने भी अब तक भारतीय दूतावास से संपर्क नहीं किया है.

उल्लेखनीय है कि कुट्टी के साथ बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के एक अफ़ग़ानी ड्राइवर और दो सुरक्षाकर्मियों का भी अपहरण हुआ है.

अफ़ग़ानिस्तान में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की आठ करोड़ तीस लाख डॉलर की परियोजना में कई भारतीय और अफ़ग़ानी काम कर रहे हैं.

इससे पहले भी तालेबान ने दक्षिण अफ़ग़ानिस्तान में कई तुर्कों और भारतीयों का अपहरण कर चुके हैं.

दिसंबर 2003 में भी अफ़ग़ानिस्तान में दो भारतीयों का अपहरण हुआ था लेकिन उन्हें बाद में छोड़ दिया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
'तालेबान ने किया भारतीय का अपहरण'
20 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
तालेबान के प्रवक्ता हकीमी गिरफ़्तार
04 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
'अपहृत ब्रितानी की लाश' की डीएनए जाँच
04 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ानिस्तान में बंधक छुड़ाए गए
23 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
काबुल से तीन विदेशी कर्मचारी अगवा
28 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>