|
भाजपा ने नटवर को हटाने की माँग की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी ने संयुक्त राष्ट्र की एक जाँच रिपोर्ट में नाम होने के कारण विदेश मंत्री नटवर सिंह को मंत्रिमंडल से हटाए जाने की माँग की है. पार्टी प्रवक्ता मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा, "प्रधानमंत्री तत्काल नटवर सिंह को बर्ख़ास्त करें." उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इराक़ के लिए तेल के बदले अनाज कार्यक्रम की जाँच रिपोर्ट में जिन लोगों के नाम आए हैं उनके ख़िलाफ़ तुरंत आपराधिक मुक़दमा दायर करने और उनके पासपोर्ट ज़ब्त करने की माँग करती है. दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने तेल के बदले अनाज कार्यक्रम की जाँच में पार्टी या किसी नेता के फंसे होने के आरोपों से इनकार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनुसिंघवी ने कहा, "रिपोर्ट में क्या कहीं एक शब्द भी कांग्रेस या नटवर सिंह के बारे में है, सिवाय टेबल में नाम के. टेक्स्ट में कोई कारण, कोई तथ्य कुछ नहीं है." वोल्कर समिति को आड़े हाथों लेते हुए मनुसिंघवी ने कहा, "संयुक्त राष्ट्र या वोल्कर समिति ने दो लाइन की भी चिट्ठी नहीं लिखी, न ही कोई कारण बताओ नोटिस दिया. वोल्कर समिति ने न तो कांग्रेस का पक्ष पूछा और न ही उन तथ्यों का खुलासा किया जिनके आधार पर आरोप लगाए जा रहे हैं." कांग्रेस एकजुट विवाद के कांग्रेस पार्टी के भीतर असर के बारे में हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार के ब्यूरो प्रमुख विनोद शर्मा कहते हैं, "पार्टी पर लगे आरोपों के ख़िलाफ़ पूरी पार्टी एकजुट है. हाँ, नटवर सिंह के ख़िलाफ़ जो आरोप हैं उसे लेकर कुछ लोग ज़रूर सक्रिय हैं जो शायद चाहते हैं कि वो केबिनेट में नहीं रहें. लेकिन सब कुछ निर्भर करेगा प्रधानमंत्री के रूख़ पर." शर्मा ने कहा, "आने वाले हफ़्ते में मंत्रिमंडल मे फ़ेरबदल होगा और तब अटकलों पर विराम लग जाएगा." इस बीच संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व विशेष प्रतिनिधि हामिद अंसारी ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि संयुक्त राष्ट्र की जाँच रिपोर्ट में कुछ ऐसे नाम हैं कि इसे थोड़ा संभल कर देखने की ज़रूरत है. उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र ने 'तेल के बदले अनाज' कार्यक्रम में भ्रष्टाचार की जाँच करने के लिए वोल्कर समिति का गठन किया जिसमें दो हज़ार से ज़्यादा विदेशी कंपनियों पर सद्दाम हुसैन की सरकार को अवैध भुगतान करने का आरोप लगाया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'नटवर के ख़िलाफ़ सीबीआई जाँच नहीं'30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस नटवर सिंह ने आरोपों का खंडन किया29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'दो हज़ार कंपनियों ने सद्दाम को रिश्वत दी'27 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'अवैध भुगतान की जानकारी नहीं'27 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'जाँच रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र पर उठे सवाल'07 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना अन्नान और आलोचना के लिए तैयार05 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी का इस्तीफ़ा08 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना सेवान ने रिश्वत ली थी: जाँच समिति08 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||