BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 08 अगस्त, 2005 को 02:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी का इस्तीफ़ा
कोफ़ी अन्नान और सेवान
सेवान और अन्नान लंबे समय तक साथ काम कर चुके हैं
इराक़ में 'तेल के बदले अनाज' कार्यक्रम के पूर्व प्रमुख बेनोन सेवान ने संयुक्त राष्ट्र से इस्तीफ़ा दे दिया है.

सेवान ने आरोप लगाया है कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कोफ़ी अन्नान ने उन्हें 'बलि का बकरा' बनाया है.

कोफ़ी अन्नान के बेटे कोजो अन्नान का नाम भी 'तेल के बदले अनाज' कार्यक्रम में भ्रष्टाचार के सिलसिले में सामने आया था लेकिन जाँच के बाद कोफ़ी अन्नान को दोषमुक्त करार दिया गया.

उन्होंने इस्तीफ़ा ऐसे समय दिया है जबकि 'तेल के बदले अनाज' कार्यक्रम की जाँच रिपोर्ट कुछ ही समय बाद प्रकाशित होने वाली है जिसमें उन्हें भ्रष्टाचार का दोषी बताए जाने की संभावना है.

 आप मुझे इतने वर्षों से जानते हैं और यह भी जानते हैं कि मेरे ख़िलाफ़ लगाए गए सारे आरोप ग़लत हैं
सेवान के इस्तीफ़े का अंश

माना जा रहा है कि रिपोर्ट 'तेल के बदले अनाज' कार्यक्रम के तहत 1990 के दशक के मध्य में ठेके देने के मामले रिश्वत लेने के आरोप उनके ऊपर लगाए जाएँगे.

संयुक्त राष्ट्र के 'तेल के बदले अनाज' कार्यक्रम के प्रावधानों के मुताबिक़ इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन मानवीय ज़रूरतें पूरी करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध के बावजूद सीमित मात्रा में तेल की बिक्री कर सकते थे.

सेवान के वकीलों ने पहले ही कहा है कि रिपोर्ट में उनके मुवक्किल को भ्रष्टाचार के आरोप में ग़लत तरीक़े से फँसाया जाएगा.

संयुक्त राष्ट्र में चालीस वर्षों तक काम करने वाले साइप्रस के सेवान ने अपना इस्तीफ़ा संयुक्त राष्ट्र के महासचिव को सौंप दिया है.

आरोप

अपने इस्तीफ़े में संयुक्त राष्ट्र महासचिव को संबोधित करते हुए सेवान ने लिखा है, "मैं आपके ऊपर जो दबाव हैं उन्हें समझता हूँ लेकिन राजनीतिक कारणों से मेरी बलि देकर आपको या संयुक्त राष्ट्र को कुछ हासिल नहीं होगा."

उन्होंने लिखा, "आप मुझे इतने वर्षों से जानते हैं और यह भी जानते हैं कि मेरे ख़िलाफ़ लगाए गए सारे आरोप ग़लत हैं."

सेवान को फ़रवरी में 'तेल के बदले अनाज' कार्यक्रम के निदेशक पद से निलंबित कर दिया गया था लेकिन वे संयुक्त राष्ट्र में अवैतनिक पद पर बने रहे ताकि जाँच में उनका सहयोग मिल सके.

'तेल के बदले अनाज' कार्यक्रम में भ्रष्टाचार के आरोपों की जाँच संयुक्त राष्ट्र द्वारा गठित एक स्वतंत्र समिति ने की है.

सेवान ने कहा है कि 'तेल के बदले अनाज' कार्यक्रम की सफलताओं के बारे में कोफ़ी अन्नान की चुप्पी से वे बहुत निराश हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>