|
कोफ़ी अन्नान के इस्तीफ़े की माँग | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के एक वरिष्ठ राजनीतिक नेता ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान के इस्तीफ़े की माँग की है. ये माँग सैनेटर नौर्म कोलमैन ने की है. वे संयुक्त राष्ट्र की 'तेल के बदले खाद्य पदार्थ' योजना में कथित भ्रष्टाचार की जाँच कर रही अमरीकी संसद की समिति के अध्यक्ष हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि इराक़ के पूर्व शासक सद्दाम हुसैन को इस योजना से व्यक्तिगत तौर पर फ़ायदा हुआ. वे पहले अमरीकी सैनेटर हैं जिन्होंने ऐसी माँग की है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अमरीका में सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी कोफ़ी अन्नान से असंतुष्ट है और यही नहीं व्हाइट हाऊस भी उनसे असंतुष्ट है. 'सद्दाम को फ़ायदा' उनके अनुसार सद्दाम हुसैन ने इसके तहत 20 अरब डॉलर एकत्र किए और 'इसके लिए कोफ़ी अन्नान ज़िम्मेदार हैं.' कोलमैन का कहना था कि वे हिचकिचाते हुए इस्तीफ़े की माँग कर रहे हैं क्योंकि जब तक कोफ़ी अन्नान महासचिव हैं तब तक संयुक्त राष्ट्र भ्रष्टाचार ख़त्म नहीं कर सकता. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता फ़्रैड एक्कर्ड का कहना था कि कोफ़ी अन्नान अपना कार्यकाल पूरा करेंगे और जब संयुक्त राष्ट्र की जाँच अभी चल रही हो तो किसी को दोष देना उचित नहीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||