BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 18 नवंबर, 2004 को 04:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सूडान के संकट पर महत्वपूर्ण बैठक
सूडान
सूडान में विद्रोहियों और सरकार के बीच समझौता नहीं हो सका है
कीनिया की राजधानी नैरोबी में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है जिसमें सूडान में जारी संकट से निपटने के लिए हो रही है.

चौदह सालों में पहली बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक न्यूयॉर्क से बाहर हो रही है.

सुरक्षा परिषद के राजदूत सूडान की रूकी हुई शांति प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने की कोशिश करेंगे.

दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में देश के दक्षिणी हिस्से में शांति स्थापित करने की कोशिश पर चर्चा होगी.

विचार-विमर्श

बीबीसी की संयुक्त राष्ट्र संवाददाता सुजाना प्राइस का कहना है कि बैठक में हिंसा से प्रभावित दारफ़ुर इलाक़े से निपटने के बारे में भी विचार-विमर्श होगा.

News image
हिंसा के कारण दारफ़ुर में स्थिति बदतर हो गई है

सहायता एजेंसियों और मानवाधिकार संगठनों ने दारफ़ुर में हिंसा रोकने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाने की अपील की है.

यह सिर्फ़ चौथा मौक़ा है जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक न्यूयॉर्क से बाहर हो रही है.

सूडान की सरकार और देश के दक्षिणी हिस्से में सक्रिय विद्रोहियों के बीच 21 सालों से चल रहे गृह युद्ध को ख़त्म कराने के लिए पिछले दो सालों से बातचीत चल रही है.

मंगलवार को अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने सूडान के राष्ट्रपति उमर अल बशीर और विद्रोहियों के नेता जॉन गरांग को फ़ोन करके शांति प्रक्रिया में अपना सहयोग देने की पेशकश की थी.

महत्वपूर्ण क़दम

संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी राजदूत जॉन डैनफ़ोर्थ ने कहा कि वे सूडान की शांति प्रक्रिया के बारे में 'आशावादी' शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे.

News image
शांति प्रक्रिया के बारे में राष्ट्रपति बुश ने सूडानी राष्ट्रपति से बात की है

उन्होंने कहा कि नैरोबी में आकर बैठक करना अपने आप में एक महत्वपूर्ण क़दम है जो यह साबित करता है कि सुरक्षा परिषद की ओर से हरसंभव प्रयास हो रहा है.

कुछ महीने पहले ऐसा लग रहा था कि सरकार और दक्षिणी विद्रोही सत्ता में भागीदारी को लेकर किसी समझौते के क़रीब पहुँच रहे हैं.

लेकिन दारफ़ुर संकट के कारण अंतरराष्ट्रीय समुदाय का भी ध्यान दूसरी ओर बँट गया.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि दारफ़ुर मामले पर प्रस्ताव को लेकर सुरक्षा परिषद के कुछ सदस्य बँटे हुए हैं. चीन जैसे सदस्य का कहना है कि वह सूडान पर ज़्यादा दबाव डालने के पक्ष में नहीं है.

सुरक्षा परिषद का मानना है कि कोई भी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास होना चाहिए. वैसे सुरक्षा परिषद ने सूडान पर प्रतिबंध लगाने की धमकी वाले दो प्रस्ताव पहले भी पारित किए हैं.

लेकिन सहायता एजेंसियों और मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि हिंसा रोकने की दिशा में इस प्रस्ताव का कोई भी असर नहीं पड़ा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>