|
'नटवर के ख़िलाफ़ सीबीआई जाँच नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विदेश मंत्री नटवर सिंह के ख़िलाफ़ आरोपों की जाँच ख़ुफ़िया एजेंसी सीबीआई से कराने से इनकार कर दिया है. विदेश मंत्री नटवर सिंह पर आरोप है कि इराक़ के लिए संयुक्त राष्ट्र के तेल के बदले अनाज कार्यक्रम से उन्हें फ़ायदा पहुँचा. गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र के इस कार्यक्रम में भ्रष्टाचार की जाँच करने वाले एक स्वंतत्र समिति ने ऐसे लोगों की सूची में नटवर सिंह और कांग्रेस पार्टी का भी नाम लिया था, जिन्हें इससे लाभ पहुँचा था. इस समिति की अध्यक्षता पॉल वॉल्कर ने की थी. विदेश मंत्री नटवर सिंह और कांग्रेस पार्टी ने पहले ही इन आरोपों का खंडन किया था और आरोपों को आधारहीन और ग़लत बताया था. 'पर्याप्त नहीं' प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्री नटवर सिंह के ख़िलाफ़ किसी निष्कर्ष तक पहुँचने के लिए संयुक्त राष्ट्र की स्वतंत्र जाँच समिति की रिपोर्ट समुचित नहीं है. संयुक्त राष्ट्र का तेल के बदले अनाज कार्यक्रम आर्थिक तंगी झेल रहे इराक़ियों की सहायता के लिए शुरू किया गया था. दरअसल कुवैत पर हमले के बाद इराक़ पर अंतरराष्ट्रीय पाबंदी लगा दी गई थी. लेकिन मानवीय सहायता के मद्देनज़र संयुक्त राष्ट्र ने यह कार्यक्रम शुरू किया. इसके तहत सद्दाम हुसैन सरकार को तेल बेचने की छूट थी बशर्ते इससे आमदनी मानवीय सहायता कार्यों में लगाई जाए. लेकिन ऐसे आरोप लगे थे कि इस कार्यक्रम के ठेके हासिल करने के लिए कई कंपनियों ने सद्दाम हुसैन को रिश्वत दी थी. संयुक्त राष्ट्र ने 'तेल के बदले अनाज' कार्यक्रम में भ्रष्टाचार की जाँच करने के लिए वोल्कर समिति का गठन किया जिसमें दो हज़ार से ज़्यादा विदेशी कंपनियों पर सद्दाम हुसैन की सरकार को अवैध भुगतान करने का आरोप लगाया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'दो हज़ार कंपनियों ने सद्दाम को रिश्वत दी'27 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'अवैध भुगतान की जानकारी नहीं'27 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'जाँच रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र पर उठे सवाल'07 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना अन्नान और आलोचना के लिए तैयार05 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी का इस्तीफ़ा08 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना सेवान ने रिश्वत ली थी: जाँच समिति08 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||