|
बारामूला में सुरक्षा बलों पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में हुए एक कार बम विस्फोट में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हुई है और 25 अन्य घायल हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट उस समय हुआ जब सुरक्षाकर्मी श्रीनगर के बाहरी इलाक़े में एक बस में जा रहे थे. घायलों में पाँच नागरिक भी शामिल हैं और कई घायलों की हालत गंभीर है. आठ अक्तूबर को आए भूकंप के बावजूद जम्मू कश्मीर में हिंसा की घटनाओं में कमी नहीं आई है. राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर से बारामूला जाने वाली सड़क पर यह विस्फोट हुआ है. एक पुलिस अधिकारी के हवाले से समाचार एजेंसी एएफ़पी ने कहा है कि अभी घटना के विवरण नहीं मिले हैं और आशंका की हताहतों की संख्या अधिक हो. जिस बस में सुरक्षाकर्मी थे वह एक काफिला का हिस्सा था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट की वजह से बस और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं. हिज़बुल मुजाहिदीन ने इस विस्फोट की ज़िम्मेदारी ली है. भूकंप के बाद भी जम्मू-कश्मीर में हिंसा की कई घटनाएँ घट चुकी हैं. पिछले ही हफ़्ते राज्य के शिक्षाराज्यमंत्री को एक चरमपंथी ने घर में घुसकर मार दिया था. इससे पहले जम्मू में चरमपंथियों ने तीन अलग-अलग घटनाओं में 11 लोगों की हत्या कर दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें मंत्री की घर में घुसकर हत्या18 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथी गतिविधियों में कमी नहीं'15 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस कश्मीर में 'महिला का आत्मघाती हमला'14 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस चरमपंथियों ने पाँच हिंदुओं की हत्या की13 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस कश्मीर में कार बम धमाका, चार की मौत20 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस 'नौ घुसपैठिए मारे गए, संघर्ष जारी'15 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस मुठभेड़ में छह चरमपंथी मारे गए02 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||