|
मंत्री की घर में घुसकर हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू कश्मीर के शिक्षा राज्यमंत्री ग़ुलाम नबी लोन की एक चरमपंथी हमले में मौत हो गई है. हमला श्रीनगर स्थित उनके घर पर किया गया. अधिकारियों के अनुसार हमले में एक चरमपंथी सहित तीन अन्य लोग मारे गए हैं जिसमें एक सुरक्षागार्ड और एक पुलिस का सिपाही शामिल हैं. श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा वाले तुलसीबाग़ इलाक़े में मंगलवार की सुबह उनके घर पर यह हमला किया गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक चरमपंथी हमला करने के बाद निकल भागने में सफल रहा. मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. ग़ुलाम नबी लोन का शव सोपोर ले जाया गया है जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बीबीसी के श्रीनगर कार्यालय में आए एक फ़ोन में अल मंसूरियन समूह ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. घटना अधिकारियों के अनुसार मंगलवार की सुबह दो चरपपंथी तुलसीबाग़ इलाके में आए और उन्होंने मंत्री लोन के पड़ोस में रहने वाले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव मोहम्मद यूसुफ़ तारीगामी के निवास के सामने गोलीबारी शुरू की. इस गोलीबारी में वहाँ तैनात एक सुरक्षाकर्मी मारा गया लेकिन जब उनके दूसरे सुरक्षागार्ड ने जवाबी गोलीबारी की जिसमें एक चरमपंथी मारा गया. लेकिन दूसरा चरमपंथी दीवार फाँदकर मंत्री ग़ुलामनबी लोन के निवास में घुस गया और उन पर अंधाधुंध गोली बरसानी शुरु कर दी. घायल लोन की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई. माना जा रहा है कि चरमपंथी कम्युनिस्ट नेता तारीगामी पर हमला करने आए थे लेकिन जवाबी हमले के कारण एक चरमपंथी पड़ोस में लोन के मकान में घुस गया. गत आठ अक्तूबर को आए विनाशकारी भूकंप के बाद श्रीनगर में यह बड़ा चरमपंथी हमला है. राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार भूकंप पीड़ित इलाक़ों को छोड़कर शेष राज्य में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||