|
चरमपंथियों ने रजौरी में 10 को मारा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू कश्मीर में तीन अलग अलग घटनाओं में चरमपंथियों ने 10 लोगों की हत्या कर दी है. घटनाएँ रजौरी ज़िले में रविवार को देर रात हुईं. भारतीय प्रशासित कश्मीर में सक्रिय चरमपंथी गुट यूजीसी यानि संयुक्त जिहाद काउंसिल ने घोषणा थी कि वो भूकंप प्रभावित इलाक़ो में फ़िलहाल अपनी कार्रवाई रोक रहा है. जिस इलाक़े में ये घटना हुई है वह भूंकप से बुरी तरह प्रभावित हुआ है और वहाँ अभी भी बचाव कार्य चल रहे हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार हत्या का कारण चरमपंथियों का ये शक हो सकता है कि वे सुरक्षाबलों को सूचनाएँ दे रहे थे. रजौरी के पुलिस अधीक्षक जेपी सिंह के अनुसार चरमपंथियों के एक दल ने अगल-बगल के दो मकानों पर रविवार की रात हमला किया. पुलिस अधीक्षक के अनुसार उन्होंने परिवार के पुरुष मुखिया और उनके तीन बेटों को घर से बाहर निकाला और गला रेतकर उनकी हत्या कर दी गई. इसके बाद चरमपंथी वहाँ से भाग निकले. पास के ही गब्बर गाँव में चरमपंथियों ने एक हिंदू परिवार के चार सदस्यों की भी हत्या कर दी. तीसरी घटना कुल्लर में हुई है जिसमें एक नज़ीर अहमद नाम के एक व्यक्ति को मार दिया गया. बीबीसी संवाददाता बीनू जोशी के अनुसार उस इलाक़े में लगभग सौ घर गिरे हैं और लोगों में गुस्सा है कि ऐसे हालात में भी हिंसक गतिविधियाँ हो रही हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||