|
जम्मू कश्मीर बस दुर्घटना में 45 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुलिस का कहना है कि भारत के राज्य जम्मू कश्मीर में हुई बस दुर्घटना में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है. दुर्घटना में 40 अन्य घायल हुए हैं. ये दुर्घटना बस के नियंत्रण खोने से हुई जिसके बाद वो एक खाई में जा गिरी. अधिकारियों का कहना है कि ये दुर्घटना जम्मू से 164 किलोमिटर दूर डोडा ज़िले में हुई. इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि बस में कितने लोग सवार थे. जिस जगह पर दुर्घटना हुई वहाँ घने जंगल है और सकरी घुमावदार सड़कें और गहरी वादियाँ हैं. इलाक़े के पुलिस अधीक्षक ग़रीब दास ने एपी समाचार एजेंसी को बताया है कि पुलिस दल बचाव कार्य के लिए निकल चुका हैं. लेकिन इलाक़े की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए उसे पहुँचने में देर हो सकती है. उन्होंने कहा कि सेना के स्थानीय शिविर से भी सहायता ली जा रही है. समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ बस में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री सवार थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||